"मेरी माटी,मेरा देश"अभियान के अंतर्गत माटी से बनी गणपति बप्पा की प्रतिमा स्थापित की गई

Update: 2023-09-21 15:51 GMT

रिपोर्ट : विजय तिवारी

वडोदरा : प्रखर हिंदुत्ववादी नेता और भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता चिराग भाई पांडे जी के निवास सिद्धार्थ पार्क , न्यू वीआईपी रोड पर पर्यावरण तथा सरकार द्वारा "मेरी माटी,मेरा देश"अभियान के अंतर्गत माटी से बनी गणपति बप्पा की प्रतिमा स्थापित की गई थी। चिराग भाई पांडे प्राइवेट लिमिटेड एक नामी कम्पनी में मैनेजर पद पर कार्यरत है आज निवास स्थान पर गणपति बप्पा के विदाई को लेकर कथा पूजन रखा गया था।

हिंदी भाषी महासंघ वडोदरा के अध्यक्ष दिलीप भाई नेपाली चिराग भाई पांडे के निवास स्थान पर पहुंच कर मुलाक़ात किया।



हिंदी भाषी महासंघ वडोदरा अध्यक्ष दिलीप भाई नेपाली भी गणपति बप्पा के दर्शन पूजन में हिस्सा लिया देश में शांति सद्भावना सदैव बनी रहे उसको लेकर विघ्नहर्ता गजानन से प्रार्थना भी किया। चिराग भाई पांडे गणपति बप्पा का आज पूरे विधि विधान से पूजन करने के बाद निवास स्थान सिद्धार्थ पार्क सोसायटी के मुख्य द्वार पर ही बने कृतिम तालाब में गणपति बप्पा की विदाई की गई।




 


Similar News