चंदौली में दिल दहला देने वाला सड़क हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर को मारी जोरदार टक्कर, 20 से ज्यादा लोग घायल, 3 की हालत नाजुक, ट्रामा सेंटर रेफर

Update: 2025-05-09 06:09 GMT


ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली

चंदौली ( अलीनगर):चंदौली जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक भयावह सड़क हादसा घटित हुआ है। वाराणसी के चौबेपुर से बबूरी क्षेत्र जा रहे लोगों से भरा एक ट्रैक्टर अचानक तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गया। ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्डे में पलट गया।ट्रैक्टर पर करीब 20 से अधिक पुरुष, महिलाएं और बच्चे सवार थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर पूरी तरह पलट गया और उसके नीचे कई लोग दब गए। मौके पर चीख-पुकार मच गई। ग्रामीण शोर सुनकर मदद के लिए दौड़े और पुलिस को सूचना दी गई।




 


सूचना पर तत्काल पहुंची अलीनगर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला और एंबुलेंस की सहायता से सभी घायलों को राजकीय महिला चिकित्सालय, मुगलसराय पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद दो बच्चों और एक महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां से गंभीर स्थिति देख चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है।डॉक्टरों के अनुसार, तीनों की हालत बेहद नाजुक है और उन्हें लगातार चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है। बाकी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कर उपचार दिया जा रहा है।बता दें कि घटना सकलडीहा-मुगलसराय मार्ग पर नसीरपुर गांव के पास हुई, जो कि पहले से ही अंधेरे और संकरी सड़क के लिए बदनाम है। हादसे के बाद ग्रामीणों ने मौके से ट्रक और उसके चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

चश्मदीदों ने बताया कि ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी और ड्राइवर ने हॉर्न भी नहीं दिया। वहीं एक घायल यात्री ने बताया कि हम लोग धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे, तभी अचानक जोर की टक्कर लगी और सब लोग ट्रैक्टर के नीचे दब गए।पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक से पूछताछ शुरू कर दी है। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर यातायात नियंत्रण के लिए सख्त कदम उठाए जाएं और रात के समय भारी वाहनों पर रोक लगाई जाए।

Similar News