हापुड़ : युवक के पेट से निकली 50 हैरान कर देने वाली वस्तुएं, 5 घंटे चला ऑपरेशन
रिपोर्ट : विजय तिवारी
उत्तर प्रदेश :
हापुड़ — जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। नशे के आदी युवक सचिन के पेट से डॉक्टरों ने 29 स्टील के चम्मच, 19 टूथब्रश और 2 नुकीले पेन सहित कुल 50 वस्तुएं निकाली हैं। यह मामला तब सामने आया जब सचिन नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती था और अचानक उसे तेज पेट दर्द की शिकायत हुई।
सीटी स्कैन में हुआ खुलासा
पेट दर्द की गंभीरता बढ़ने पर सचिन को अस्पताल ले जाया गया, जहाँ सीटी स्कैन कराया गया। स्कैन रिपोर्ट देखकर डॉक्टर भी दंग रह गए। रिपोर्ट में साफ दिखा कि पेट के अंदर कई नुकीली और धातु की वस्तुएँ फंसी हुई हैं। हालत गंभीर होने पर तुरंत सर्जरी का निर्णय लिया गया।
5 घंटे का जटिल ऑपरेशन
डॉक्टरों की टीम ने करीब पाँच घंटे लंबे ऑपरेशन के बाद सचिन के पेट से सभी वस्तुएँ सुरक्षित रूप से निकाल लीं। ऑपरेशन बेहद जोखिम भरा था क्योंकि नुकीली चीजों से आंत और पेट को गंभीर नुकसान पहुँचने की आशंका थी। फिलहाल मरीज खतरे से बाहर बताया जा रहा है, लेकिन उसे आईसीयू में निगरानी में रखा गया है।
मानसिक बीमारी से जुड़ा मामला
चिकित्सकों के अनुसार, कई बार मानसिक बीमारियों और नशे की लत से पीड़ित लोग ‘पिका सिंड्रोम’ (गैर-खाद्य वस्तुएँ खाने की आदत) जैसी समस्या का शिकार हो जाते हैं। ऐसी स्थिति में मरीज धातु, लकड़ी या प्लास्टिक जैसी खतरनाक चीजें भी निगल लेते हैं।
विशेषज्ञों ने कहा कि सचिन का मामला भी इसी तरह का प्रतीत होता है, इसलिए अब उसे नशा मुक्ति के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य का भी विशेष उपचार दिया जाएगा।
डॉक्टरों की अपील
चिकित्सकों ने आमजन से अपील की है कि नशे या मानसिक समस्या से जूझ रहे लोगों को समय रहते इलाज के लिए प्रेरित करें। लापरवाही की स्थिति में ऐसे मामले जानलेवा साबित हो सकते हैं।
फिलहाल सचिन की हालत स्थिर है और अस्पताल प्रशासन ने उसकी आगे की चिकित्सा निगरानी जारी रखने की जानकारी दी है।