भारत-पाकिस्तान विवाद पर कांग्रेस ने पूछे थे 4 सवाल, 48 घंटे में ही मोदी सरकार ने दे दिए जवाब
प्रधानमंत्री मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर पर देश को सोमवार को संबोधित किया था. उन्होंने दो टूक कहा था कि पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ भारत की जवाबी कार्रवाई सिर्फ स्थगित हुई है. आगे का फैसला पाकिस्तान के रवैये पर होगा. खून और पानी एक साथ नहीं बह सकता. वहीं, भारत-पाकिस्तान विवाद पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने 4 सवाल किए थे. इसमें एक सवाल बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार को लेकर भी था, जिन्हें पाकिस्तान ने आज भारत को सौंप दिया है. सुप्रिया के 4 में से तीन सवालों के जवाब मोदी सरकार ने दे दिए हैं.
दरअसल, कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने सवाल किया था कि पहलगाम के आतंकी कहां हैं? अमेरिका के दबाव में सीजफायर क्यों किया? बीएसएफ जवान पूर्णम जो पाकिस्तान की गिरफ्त में हैं, उनको वापस कब लाएंगे? पूरा देश और समूचा विपक्ष आपके साथ था, PoK क्यों नहीं लिया? इनमें से एक सवाल ‘पहलगाम के आतंकी कहां हैं?’ को छोड़कर सरकार ने अन्य तीनों के जवाब दे दिए हैं. पीओके को लेकर भी सरकार ने अपना रुख साफ कर दिया है.
…तो फौलादी फैसले लिए जाते हैं
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा था कि देश की सेनाओं ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर उनके ट्रेनिंग सेंटर पर सटीक प्रहार किया. आतंकियों ने सपने में भी नहीं सोचा था कि भारत इतना बड़ा फैसला ले सकता है, लेकिन जब देश एकजुट होता है, नेशन फर्स्ट की भावना से भरा होता है, राष्ट्र सर्वोपरि होता है तो फौलादी फैसले लिए जाते हैं. परिणाम लाकर दिखाए जाते हैं. आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था. इसलिए भारत ने आतंक के हेडक्वार्टर्स उजाड़ दिए. भारत के इन हमलों में 100 से अधिक खूंखार आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा गया.
पाकिस्तान बचने के रास्ते खोजने लगा
सीजफायर को लेकर पीएम ने कहा था कि भारत की आक्रामक कार्रवाई के बाद पाकिस्तान बचने के रास्ते खोजने लगा और बुरी तरह पिटने के बाद 10 मई के दोपहर को पाकिस्तानी सेना ने हमारे DGMO को संपर्क किया. पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से जब गुहार लगाई कि उसकी ओर से आगे कोई आतंकी गतिविधि और सैन्य दुस्साहस नहीं दिखाया जाएगा तो भारत ने भी उस पर विचार किया. मैं फिर दोहरा रहा हूं, हमने पाकिस्तान के आतंकी और सैन्य ठिकानों पर अपनी जवाबी कार्रवाई को अभी सिर्फ स्थगित किया है, आने वाले दिनों में हम पाकिस्तान के हर कदम को इस कसौटी पर मापेंगे कि वह क्या रवैया अपनाता है.
पाकिस्तान को पीओके पर अल्टीमेटम
जहां तक बात पीओके की है, सरकार की ओर से पाकिस्तान को पीओके से अपनी सेना हटाने का अल्टीमेटम दिया गया है. भारत ने ये साफ कर दिया है कि वो कश्मीर मुद्दे में किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता नहीं स्वीकार करेगा. पाकिस्तान को हर कीमत पर पीओके वापस करना होगा. वहीं, बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार पाकिस्तान से वापस लौट आए हैं. भारत ने भी जवान के बदले रेंजर्स को लौटाया है. पूर्णम कुमार गलती से बॉर्डर पार कर गए थे. इसके बाद भारत ने भी एक पाकिस्तानी रेंजर को पकड़ लिया था.