पीएम मोदी के कार्यक्रम में लगेंगी रोडवेज की 2500 बसें, लखनऊ में यात्रियों को हो सकती है परेशानी

Update: 2025-12-13 14:52 GMT

लखनऊ।

25 दिसंबर को लखनऊ में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर बड़े पैमाने पर रोडवेज बसों की ड्यूटी लगाई गई है। कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को लाने-ले जाने के लिए प्रदेश भर से करीब 2500 रोडवेज बसें लगाई जाएंगी।

इसमें अकेले लखनऊ परिक्षेत्र की 400 बसें शामिल होंगी, जबकि लखनऊ परिक्षेत्र का कुल बस बेड़ा लगभग 900 बसों का है। बसों की बड़ी संख्या कार्यक्रम में लगाए जाने के कारण 24 और 25 दिसंबर को प्रमुख रूटों पर बसों की कमी देखने को मिल सकती है, जिससे आम यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को एलडीए की बसंतकुंज योजना में विकसित 65 एकड़ क्षेत्रफल में बने ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

कार्यक्रम को लेकर परिवहन विभाग और प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। अलग-अलग परिक्षेत्रों से रोडवेज बसें कार्यकर्ताओं को लेकर लखनऊ पहुंचेंगी, जिससे शहर की नियमित बस सेवाएं प्रभावित रहने की संभावना है।

Similar News