प्रयागराज : हंडिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो गांजा तस्कर गिरफ्तार, 24 किलो गांजा बरामद

Update: 2025-09-26 10:40 GMT


रिपोर्ट : विजय तिवारी

प्रयागराज। हंडिया थानाक्षेत्र की पुलिस ने नशे के कारोबार पर कड़ा प्रहार करते हुए दो अंतरजनपदीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने दो सूटकेसों में भरा कुल 24 किलोग्राम गांजा बरामद किया है।

जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम शनिवार को गश्त पर थी। इसी दौरान पॉलिटेक्निक गेट के पास दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर पूछताछ की गई। तलाशी लेने पर उनके पास मौजूद दो सूटकेस खोले गए तो उसमें गांजा भरा हुआ मिला। बरामद मादक पदार्थ का वजन करीब 24 किलो निकला।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गाजीपुर निवासी सद्दाम हुसैन और सुल्तानपुर निवासी चंदन के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि वे गांजे की खेप लेकर प्रयागराज के माध्यम से सप्लाई करने की फिराक में थे।

हंडिया थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी की गई है। बरामद गांजा सील कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है और दोनों को जेल भेज दिया गया है।

पुलिस की इस कार्रवाई को नशे के कारोबार पर बड़ी सफलता माना जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी की जा रही है।

Similar News