प्रतापगढ़ में सतर्कता अधिष्ठान की बड़ी कार्रवाई : राजस्व निरीक्षक ₹10 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
प्रतापगढ़।
उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान प्रयागराज सेक्टर की टीम ने शनिवार को प्रतापगढ़ में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम ने विश्वनाथगंज सर्कल में तैनात राजस्व निरीक्षक मोहम्मद अयूब को ₹10,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया।
शिकायत से कार्रवाई तक
25 सितम्बर को एक शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान के पुलिस अधीक्षक से शिकायत की थी कि उसके पिता की जमीन (गाटा संख्या 558) पर अभी तक नामांतरण नहीं हुआ है। जब उसने अपने गाँव रामनगर के क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक मोहम्मद अयूब से कार्यवाही के लिए संपर्क किया तो उन्होंने ₹10,000 की रिश्वत की माँग की।
शिकायत की गोपनीय जांच में आरोप सही पाए गए, जिसके बाद ट्रैप की योजना बनाई गई।
रंगे हाथ पकड़े गए
27 सितम्बर को निरीक्षक अतुल कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने दोपहर करीब 1:35 बजे मान्धाता थाना गेट के पास स्थित चाय की दुकान पर छापा मारा। यहां मोहम्मद अयूब शिकायतकर्ता से रिश्वत की रकम ले रहे थे। टीम ने उन्हें मौके पर ही पकड़ लिया।
आगे की कार्यवाही
गिरफ्तारी के बाद आरोपी राजस्व निरीक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
आमजन से अपील
सतर्कता अधिष्ठान ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई के लिए आमजन से सहयोग की अपील की है। किसी भी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा रिश्वत की माँग करने पर तत्काल शिकायत की जा सकती है।
हेल्पलाइन नं.: 9454404859
सतर्कता मुख्यालय नं.: 9454401866