चंदौली से गूंजा राष्ट्र निर्माण का मंत्र, विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने रखा 10 करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य
ओ पी श्रीवास्तव संग मोहम्मद अफजल
चंदौली( डीडीयू नगर):विश्व हिंदू रक्षा परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने चंदौली में संगठन की महत्वपूर्ण बैठकें कीं और संगठन का महत्वाकांक्षी लक्ष्य घोषित किया — विश्वभर में 10 करोड़ सदस्यों की स्थापना। उन्होंने कहा कि परिषद हिंदू समाज को वैश्विक स्तर पर संगठित करने की दिशा में कार्य कर रही है, जिससे सांस्कृतिक विरासत और धार्मिक पहचान को सुरक्षित रखा जा सके।परिषद की योजना है कि भारत सहित विश्वभर के हर गांव और जिले में संगठन की इकाई स्थापित की जाए। इस दिशा में तेजी से कार्य हो रहा है।
बता दें कि 4 मई 2025 को लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में आठ देशों के प्रतिनिधियों की भागीदारी रही। सम्मेलन में भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। अध्यक्ष गोपाल राय ने कहा कि हिंदू समाज को अपनी संस्कृति और परंपराओं की रक्षा हेतु संगठित होना आवश्यक है। उन्होंने चिंता जताई कि कई देशों में हिंदू जनसंख्या में गिरावट देखी जा रही है। परिषद न केवल धार्मिक पहचान को सशक्त करने, बल्कि सामाजिक और राष्ट्रीय एकता को भी बढ़ावा देने का कार्य कर रही है।
इस दौरान उन्होंने युवाओं से परिषद से जुड़ने की अपील की और कहा कि राष्ट्रनिर्माण व आत्मनिर्भर भारत के संकल्प में युवा वर्ग की भूमिका अहम है। कार्यक्रम की बैठक में उपस्थित प्रमुख पदाधिकारियो में कन्हैया महाराज (शनि पीठाधीश्वर), कृष्णा पांडेय (राष्ट्रीय संगठन मंत्री),राजेश कुमार मौर्य (जिला अध्यक्ष, वाराणसी), श्याम किशोर सिंह (जिला अध्यक्ष, चंदौली),धीरेंद्र कुमार सिंह (राष्ट्रीय गौ रक्षा मंडल अध्यक्ष),राकेश तिवारी, राहुल सिंह, राहुल कुमार, विकास यादव, जयप्रकाश गुड्डू यादव सहित अनेक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।