प्रयागराज में आंधी-बारिश से पूजा पंडाल ढहा, हाईटेंशन लाइन पर गिरा गेट, बिजली सप्लाई ठप

Update: 2025-09-27 04:57 GMT


संवाददाता - अनवर खान

प्रयागराज। कटरा स्थित सामिया माई मंदिर पर इस बार दुर्गा पूजा के लिए कोलकाता के कारीगरों ने कलकतिया मॉडल में करीब 80 फीट ऊंचा भव्य पंडाल तैयार किया था। शनिवार को अचानक आई तेज आंधी और बारिश ने तैयारियों पर पानी फेर दिया। आंधी की चपेट में आने से पंडाल का विशाल गेट टूटकर सीधा 11 हजार वोल्टेज की हाईटेंशन लाइन पर गिर गया। गेट गिरते ही तार टूट गए और वहां खड़ी एक कार भी क्षतिग्रस्त हो गई।

अचानक हुए हादसे से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और पूरा इलाका अंधेरे में डूब गया। गनीमत रही कि इस दौरान कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। तेज आवाज सुनते ही आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए।

सूचना पर बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची। एसडीओ पवन कुमार सिंह ने तत्काल बिजली आपूर्ति बंद कराई और क्षतिग्रस्त तारों को काटकर सुरक्षित करने के बाद दूसरे ट्रांसफार्मर से लाइन बहाल कराई। देर रात एक हिस्से में बिजली सप्लाई शुरू कर दी गई, हालांकि कटरा के कुछ इलाकों में आपूर्ति अभी बाधित है।

पूर्व पार्षद एवं समाजसेवी आनंद अग्रवाल ने बताया कि पूजा पंडाल सुरक्षित है और धार्मिक अनुष्ठान पूर्ववत संपन्न होंगे। वहीं, तेज आंधी के चलते शहर के कई अन्य हिस्सों में भी पेड़ों की डालियां टूटने से बिजली व्यवस्था प्रभावित रही।

Similar News