बलदेव में धूमधाम से मनाई गई महाराजा अग्रसेन जयंती

Update: 2025-09-26 13:43 GMT

बलदेव। अग्रवाल समाज सेवा समिति के तत्वावधान में बलदेव-सादाबाद रोड स्थित अग्रवाल रिसॉर्ट में पांच दिवसीय श्री महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय संत कार्ष्णी बालयोगी जी महाराज, पूर्व विधायक देवेंद्र अग्रवाल एवं समिति अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर और महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर बालयोगी जी महाराज ने समाज के लिए एकजुटता और सहयोग का संदेश देते हुए कहा कि महाराजा अग्रसेन समाजवाद, अहिंसा और समरसता के प्रतीक थे, उनका जीवन आज भी सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।

महोत्सव में नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। मेधावी छात्र-छात्राओं को युवा अग्रवाल समाज सेवा समिति एवं अग्रवाल क्लब बलदेव की ओर से सम्मानित किया गया। साथ ही वृद्धजन सम्मान में सुरेश चंद अग्रवाल (फाटक वाले) और वृद्धमाता सम्मान में कमलेश देवी को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान लकी ड्रा इनाम भी वितरित किए गए।

आगंतुक अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष उमेश अग्रवाल, बलदेव अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, के.के. अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, बांकेलाल अग्रवाल और पवन गोयल ने पटुका पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर किया।

महोत्सव में नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. मुरारीलाल अग्रवाल, बोली सेठ, ओमप्रकाश भगत, सचिन अग्रवाल, हरीश अग्रवाल, विनोद गर्ग, राकेश गर्ग, नवीन अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, अतुल जिंदल सहित सैकड़ों अग्रबंधु मौजूद रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जगदीश अग्रवाल ने की जबकि संचालन बलदेव अग्रवाल व पवन गोयल ने किया।

यह जानकारी मीडिया प्रभारी तुलसीराम अग्रवाल ने दी।

Similar News