एल्डा फाउंडेशन ने गुरु नानक गर्ल्स डिग्री कॉलेज,में आयोजित किया जागरूकता सत्र

Update: 2025-09-25 06:10 GMT


लखनऊ। महिलाओं को सशक्त बनाने और स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर जागरूकता फैलाने के मिशन के तहत एल्डा फाउंडेशन ने 24 सितंबर 2025 को गुरु नानक गर्ल्स डिग्री कॉलेज, लखनऊ में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया।

जानकारी के मुताबिक इस कार्यक्रम में करीब 200 छात्राओं ने हिस्सा लिया और सर्वाइकल कैंसर व मासिक धर्म स्वच्छता (Menstrual Hygiene) के महत्व पर विस्तार से जानकारी प्राप्त की। फाउंडेशन कि प्रमुख डॉ पूजा ने छात्राओं को बताया कि समय पर जांच और सही जानकारी से कई गंभीर बीमारियों से बचाव संभव है।

कार्यक्रम के दौरान संस्था ने छात्राओं की सुविधा के लिए कॉलेज में सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन भी भेंट की, ताकि उन्हें स्वच्छता उत्पाद सहजता से उपलब्ध हो सकें।

यह कार्यक्रम सिर्फ छात्राओं तक ही सीमित न रहते हुए, कॉलेज के शिक्षकों और अन्य स्टाफ के लिए भी पैप स्मीयर स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया, जिससे सर्वाइकल कैंसर की समय पर पहचान और रोकथाम में मदद मिल सके।

डॉ पूजा ने बताया कि समाज में अब भी मासिक धर्म और महिला स्वास्थ्य को लेकर झिझक और कलंक (Stigma) मौजूद है। ऐसे में जरूरी है कि खुलकर बातचीत हो, जानकारी साझा की जाए और महिलाओं को जरूरी संसाधन उपलब्ध कराए जाएँ।

संस्था की तरफ से अध्यक्ष डॉक्टर पूजा, मनीषा तिवारी कोऑर्डिनेटर एवं एजीलेस डायग्नोस्टिक की टीम की उपस्थिति रही।

संस्था का यह प्रयास महिलाओं को ज्ञान, संसाधन और आत्मविश्वास देने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

Similar News