चोपन में आकाशीय बिजली का कहर, दो मासूमों की मौत – एक छात्रा गंभीर

Update: 2025-09-20 06:34 GMT

सोनभद्र जिले के चोपन थाना क्षेत्र के ब्रह्मदेव पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अचानक आकाशीय बिजली गिर गई। इस हादसे में स्कूल के तीन बच्चे झुलस गए।

जानकारी के मुताबिक झुलसे बच्चों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, चोपन ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दीपक और अरविन्द को मृत घोषित कर दिया। वहीं तीसरी छात्रा रेखा गुप्ता को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

अचानक हुई इस दिल दहला देने वाली घटना से विद्यालय परिसर में मातम का माहौल है। परिजनों और ग्रामीणों में गहरा आक्रोश और शोक व्याप्त है।

प्रशासनिक अधिकारियों ने घटना की जानकारी मिलने पर राहत-बचाव की स्थिति का जायजा लिया और पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बच्चे स्कूल परिसर में थे तभी अचानक गरज के साथ बिजली गिरी। तेज धमाके के बाद चीख-पुकार मच गई। शिक्षक व अन्य कर्मचारी बच्चों को संभालने में जुट गए और घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चोपन पहुँचाया गया।

पीड़ित छात्र-छात्राएं

दीपक – छात्र (मृत)

अरविन्द – छात्र (मृत)

रेखा गुप्ता – छात्रा (गंभीर), प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर

Similar News