केशव प्रसाद मिश्र राजकीय महिला महाविद्यालय में वित्तीय साक्षरता जागरूकता शिविर का आयोजन
भदोही। केशव प्रसाद मिश्र राजकीय महिला महाविद्यालय औराई में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई एवं महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में वित्तीय साक्षरता जागरूकता के तहत "एक पेड़ माँ के नाम" कार्यक्रम पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. रीना सिंह, मुख्य वक्ता कैलाश नाथ यादव तथा कार्यक्रम आयोजक राम गोपाल सिंह चौहान ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया।
मुख्य वक्ता कैलाश नाथ यादव ने वित्तीय साक्षरता पर प्रेरक व्याख्यान प्रस्तुत करते हुए युवाओं से बचत, निवेश और वित्तीय अनुशासन को जीवन में अपनाने का आह्वान किया।
इसी क्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. रीना सिंह ने प्राध्यापकगणों संग वृक्षारोपण किया। उन्होंने कहा कि “पेड़ लगाने के साथ-साथ उनकी देखभाल करना भी उतना ही आवश्यक है, क्योंकि यही वृक्ष भविष्य में हमारे जीवन को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करेंगे।”
शैक्षिक वक्ता पंकज ने पर्यावरण संरक्षण पर सारगर्भित विचार व्यक्त किए। वहीं, जिला युवा अधिकारी एन.वाई.के.एस. राम गोपाल सिंह चौहान ने छात्राओं को “माय भारत पोर्टल” के विषय में विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम में वित्तीय जागरूकता भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें निर्णायक की भूमिका डॉ. सुचिता वर्मा ने निभाई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. रीना सिंह ने की। मंच संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन NSS कार्यक्रम अधिकारी डॉ. योगेंद्र लाल वर्मा एवं डॉ. श्वेता त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण तथा बड़ी संख्या में छात्राएँ उपस्थित रहीं।
— विष्णु दूबे, भदोही