बिलारी। नगर के डाक बंगला के निकट स्थित सपा कैंप कार्यालय एमआई हाउस पर पहुंचकर क्षेत्र के ग्राम बिचैटा काजी के ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में कहा गया कि हमारे गांव की विद्युत आपूर्ति दो विद्युत केंद्र से मिलकर प्राप्त हो रही है। आधे गांव को डारनी और आधे गांव को बेरनी बिजली घर से मिल रही है। जिसके कारण रात में गांव में अंधेरा रहता है। इसके अलावा गांव में श्मशान घाट को जाने वाले रास्ते में नाला निर्माण न होने के चलते जलभराव रहता है। सपा विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान ने विद्युत आपूर्ति की समस्या को लेकर एक्सईएन विद्युत से फोन पर बात कर ग्रामीणों की समस्या को दूर कराने की बात कही। इसके अलावा जलभराव की समस्या को अतिशीघ्र दूर कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान मुख्य रूप से धर्मपाल, उदयवीर, अमरपाल, रामौतार, वीरपाल, ओमवीर सिंह, रामप्रकाश शिशुपाल मौर्य, संतोष बाल्मीकि, राकेश मौर्य समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
... वारिस पाशा बिलारी