रिटायर्ड शिक्षिका की पुकार: बेटे-बहू से जान का खतरा, तेजाब हमले की आशंका
रिपोर्ट: मोहम्मद अफजल, डीडीयू नगर
मुगलसराय, चंदौली। खबर जनपद चंदौली से है जहां मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पटेलनगर निवासी रिटायर्ड प्रधानाध्यापिका सरस्वती पांडेय ने अपने ही बेटे और बहू से जान को खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। 2013 में प्रधानाध्यापिका पद से सेवानिवृत्त हुई सरस्वती का आरोप है कि उनका बेटा दुर्गेश और बहू राजन न सिर्फ उनके साथ मारपीट करते हैं, बल्कि उनकी संपत्ति हड़पने की साजिश भी रच रहे हैं।
पीड़िता ने बताया कि बहू ने उनकी आलमारी से 20 हजार रुपये और सोने की सिकड़ी चुराने की कोशिश की। विरोध करने पर दोनों ने उन्हें पीटा और सिर पर गंभीर चोटें पहुंचाईं। सरस्वती पांडेय ने यह भी कहा कि बेटा धमकाकर पहले ही कैथापुर की जमीन अपने नाम करवा चुका है और अब उनके नाम की पेंशन भी जबरन लेता है।
सरस्वती ने लिखा है कि उन्होंने रिटायरमेंट के पैसे से न केवल मकान बनवाया बल्कि बहू की नौकरी के लिए 12 लाख रुपये भी खर्च किए। उनके पति की 1998 में ही सेवा निवृत्ति हो चुकी थी। पीड़िता की मानें तो वह अपने बेटे को मकान से निकालना चाहती हैं, लेकिन स्थानीय पुलिस से 2013 में की गई शिकायत पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।सबसे गंभीर आरोप यह है कि बेटा-बहू अब तेजाब से हमला करने की साजिश रच रहे हैं। पीड़िता ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हस्तक्षेप की मांग की है और लिखा है कि उनकी मृत्यु की स्थिति में बेटे-बहू को जिम्मेदार ठहराया जाए।
सरस्वती पांडेय ने पुलिस से निवेदन किया है कि उन्हें तत्काल सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए, ताकि किसी अनहोनी को टाला जा सके।