नौगढ़ ब्लॉक के कई पंचायतों में लापरवाही उजागर, कई पंचायत सहायकों पर कार्रवाई के निर्देश

Update: 2025-07-03 14:39 GMT


रिपोर्ट: ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली

नौगढ़ (चंदौली):जिला पंचायत राज अधिकारी नीरज सिन्हा द्वारा आज विकास खंड नौगढ़ के विभिन्न ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कई पंचायतों में कर्मचारियों की लापरवाही, सफाई व्यवस्था की बदहाली, तथा सामुदायिक शौचालयों की दुर्दशा सामने आई। कई पंचायत सहायकों के विरुद्ध सेवा समाप्ति की संस्तुति की गई, वहीं कई ग्राम प्रधानों और सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।

ग्राम पंचायत देवखत में पंचायत भवन बंद पाया गया और परिसर में गंदगी का आलम था। तत्काल सफाईकर्मी बदलने का निर्देश प्रभारी सहायक विकास अधिकारी को दिया गया,ग्राम पंचायत मलेवर में पंचायत सहायक कुमारी पूजा उपस्थित रहीं, लेकिन सफाई व्यवस्था शून्य रही और शौचालय अनुपयोगी मिला,ग्राम पंचायत चिकनी में सहायक बबूंदर यादव पूरे जून माह अनुपस्थित पाए गए। शौचालय बंद और पंचायत भवन की मरम्मत जारी थी। सहायक को नोटिस देकर सेवा समाप्त करने और सभी सुविधाओं को सक्रिय करने का निर्देश जारी किया गया,ग्राम पंचायत मगरही में सहायक सुमन अनुपस्थित रहीं। शौचालय का मरम्मत कार्य जारी था। उनकी सेवा समाप्त करने का निर्देश दिया गया,ग्राम पंचायत बैरागढ़ में सहायक फूलन देवी जून माह से गैरहाजिर पाई गईं। सचिव को सेवा समाप्ति व शौचालय मरम्मत हेतु निर्देशित किया गया। पंचायत कार्य अस्थाई भवन से संचालित हो रहा है,ग्राम पंचायत अमदहा चरणपुर में सहायक लक्ष्मी देवी जून से अनुपस्थित रहीं। ग्राम प्रधान मंजू देवी व सचिव अश्वनी कुमार की भूमिका संदिग्ध पाई गई, दोनों को नोटिस देने का निर्देश हुआ। वहीं ग्राम पंचायत जनकपुर में भवन का निर्माण पूर्ण है, परंतु विद्युत वायरिंग अधूरी है। सहायक शिवांगी राव केवल 3 दिन ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कर पाईं। सचिव को नोटिस व भवन तक पक्के रास्ते के निर्माण का निर्देश दिया गया।

निरीक्षण के दौरान कई जगह पंचायत सचिवालय की निष्क्रियता पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने कड़ी नाराज़गी जताई और दोषी सचिव को प्रतिकूल प्रविष्टि देने तथा ग्राम प्रधान को नोटिस देने की संस्तुति जिलाधिकारी को भेजे जाने की बात कही।निरीक्षण के दौरान जिला कंसलटेंट मनोज श्रीवास्तव, सहायक विकास अधिकारी पंचायत उपेन्द्र साहनी, कंसल्टिंग इंजीनियर्स प्रदीप कुमार, व सचिव संदीप कुमार, अश्वनी कुमार, गुड्डू प्रसाद समेत संबंधित ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

Similar News