डीडीयू जंक्शन पर आरपीएफ व डॉग स्क्वाड का सघन चेकिंग अभियान, सब कुछ मिला सामान्य

Update: 2025-07-03 14:39 GMT


रिपोर्ट: ओ पी श्रीवास्तव संग मोहम्मद अफजल...

पीडीडीयू नगर (चंदौली): खबर जनपद चंदौली से है जहां डीडीयू जंक्शन पर आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम और सुरक्षा के मद्देनज़र रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा डॉग स्क्वाड के साथ सघन संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया। यह अभियान वरीय अधिकारियों के निर्देश पर आरपीएफ पोस्ट डीडीयू के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में आयोजित किया गया।

यह अभियान शाम 5 बजे से 6 बजे तक चलाया गया, जिसमें अधीनस्थ अधिकारीगण व हमराह बल के साथ गहन चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान ट्रेन संख्या 12356, प्लेटफॉर्म क्षेत्र, फुट ओवर ब्रिज, महिला प्रतीक्षालय, अपर क्लास वेटिंग हॉल, पोर्टिको तथा सर्कुलेटिंग एरिया को डॉग स्क्वाड की मदद से खंगाला गया।

चेकिंग अभियान के दौरान किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक वस्तु या गतिविधि नहीं पाई गई। सभी स्थानों की स्थिति सामान्य रही।आरपीएफ अधिकारियों ने यात्रियों से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु इस प्रकार की चेकिंग आगे भी समय-समय पर जारी रहेगी।

Similar News