बिलारी (मुरादाबाद):
अटल आवासीय विद्यालय में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बिलारी (मुरादाबाद) की चिकित्सकीय टीम द्वारा विद्यालय के सभी बच्चों का व्यापक स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस अभियान के तहत बच्चों की आंखों, दांतों, वजन, ऊंचाई, रक्तचाप सहित सामान्य स्वास्थ्य की जांच की गई।
चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर हरिश्चंद्र के नेतृत्व में एक टीम अटल आवासीय विद्यालय ग्राम पिपली में पहुंची जिसमें लगभग 300 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया सभी बच्चे स्वस्थ पाए गए टीम में डॉक्टर श्वेतबरी त्यागी डॉक्टर सीमा जिलानी जयंती मेहता केपी सिंह डॉक्टर दुर्गेश्वर प्रसाद एवं राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की दोनों टीमें उपस्थित रही।
विद्यालय प्रशासन ने इस पहल के लिए स्वास्थ्य विभाग का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस प्रकार की स्वास्थ्य जांचें बच्चों की सेहत के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सहायक हैं। मौके पर विद्यालय के शिक्षकगण व स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रही।
रिपोर्ट वारिस पाशा।