बिलारी। ग्राम मिलक नगला नस्सू मे सर्वशिक्षा अभियान के अन्तर्गत “स्कूल चलो अभियान” रैली निकाली गई ।
बिलारी। ग्राम मिलक नगला नस्सू मे सर्वशिक्षा अभियान के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय मिलक नगला नस्सू द्वारा “स्कूल चलो अभियान” रैली निकाली गई ।
रैली में प्रधानाध्यापिका अर्चना कुमारी, सहायक अध्यापक नरपाल सिंह, सहायक अध्यापिका सोनिया रावत, शिक्षा मित्र सत्यपाल सिंह एवम विद्यालय के समस्त बच्चों ने प्रतिभाग किया। जागरूकता रैली के दौरान अभिभावकों को बच्चों की शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया और बच्चों को समय से विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया गया । रैली के दौरान अभिभावकों ने बच्चों को बगपुरा विद्यालय में जोड़े जाने पर अत्यंत चिंता व्यक्ति की।अभिभावक इस बात को लेकर बहुत चिंतित है कि हमारे गांव के विद्यालय का क्या होगा और बच्चे इतनी दूर पढ़ने कैसे जाएंगे।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापकों द्वारा मानसून के आगमन के साथ संचारी रोग फैलने लगते है अतः ग्रामवासियों को संचारी रोगों की रोकथाम के प्रति भी जागरूक भी किया गया । रिपोर्ट वारिस पाशा बिलारी