पेयरिंग के नाम पर स्कूलों के बंद करने पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ में उभरा रोष
सपा विधायक हाजी मौहम्मद इरफान से मिलकर बताई समस्या, सौंपा ज्ञापन
बिलारी। नगर के डाक बंगला के निकट स्थित सपा कैम्प कार्यालय पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमण्डल सपा विधायक हाजी मौहम्मद फहीम इरफान से मिला और प्रदेश में हजारों विद्यालयों को पेयरिंग के नाम पर बंद किये जाने पर रोष व्यक्त करते हुए अपनी समस्याओं का ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया कि प्रदेश में 150 से कम छात्र संख्या वाले प्राथमिक विद्यालय एवं 100 से कम छात्र संख्या वाले उच्च प्राथमिक विद्यालयों को प्रधानाध्यापक विहीन करते हुए हजारों प्रधानाध्यापकों को सरप्लस घोषित कर दिया गया है। इसके पूर्व भी एक ही परिसर में स्थित लगभग 20 हजार विद्यालयों का संविलियन करके प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के पद समाप्त कर दिये गये है। वर्तमान में चल रही मर्जर प्रक्रिया से जहाँ छात्रों से विद्यालयों की दूरी अधिक होगी, वहीं हजारों रसोईयों की सेवा समाप्त हो जायेगी। इस प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा सम्बन्धित प्रधानाध्यापकों एवं ग्राम प्रधान/ विद्यालय प्रबन्ध समिति पर दबाव बनाकर विद्यालय बंद करने के समर्थन में प्रस्ताव मांगे जा रहे हैं। लोकतंत्र में इस प्रकार विद्यालय बन्द करके नौनिहालों की शिक्षा ही खिलवाड़, हजारों प्रधानाध्यापकों के पद एवं रसोईयों की सेवा समाप्ति जैसे निर्दयी एवं कठोर निर्णय की कल्पना नहीं की जा सकती है। आगे बताया गया कि उपरोक्त को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 30 जून, 2025 को प्रदेश के 22 ब्लॉकों में संघ पदाधिकारियों, बन्द किये जाने वाले विद्यालयों के छात्रों के अभिभावकों एवं ग्राम प्रधानों की बैठक में इस निर्णय के विरुद्ध जबरदस्त रोष देखने को मिला। बैठकों में उपस्थित शिक्षक एवं जन समुदाय ने एक स्वर से इस निर्णय का विरोध करने का प्रस्ताव पारित किया है। शिक्षक संघ ने मांग की है कि विद्यालयों को पेयरिंग किये जाने तथा 150 से कम छात्र संख्या वाले प्राथमिक विद्यालय एवं 100 से कम छात्र संख्या वाले उच्च प्राथमिक विद्यालयों को प्रधानाध्यापक विहीन करते हुए हजारों प्रधानाध्यापकों को सरप्लस घोषित करने सम्बन्धी उ०प्र०शासन के आदेश को निरस्त करवाने में मदद करें। इस पर सपा विधायक हाजी मौहम्मद फहीम इरफान ने बताया कि यह तुगलकी फरमान है, इसके फरमान के खिलाफ पूरी ताकत के साथ शिक्षकों के साथ खड़े है। आपकी सभी मांगों को आगामी विधानसभा सत्र के दौरान सदन में उठाया जाएगा और साथ ही अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भी इस संबंध में अवगत कराएंगे। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष सुरजीत सिंह यादव, ब्लाक मंत्री नीरज कुमार शर्मा, यतीश कुमार चन्द्र, रीता चौधरी, शिवानी अग्रवाल, अर्चना, मोनी, जुल्फेकार हुसैन, अरविन्द कुमार, आस्था सिंह, सोनी रावत, सतेन्द्र कुमार, श्रवण कौशिक, मुबस्सिर हुसैन, भगवानदास, सुन्दर, जगवीर सिंह, सुनीपाल सिंह, रामनाथ शर्मा, सन्तोष कुमार शुक्ला, अशोक कुमार आदि मौजूद रहे। रिपोर्ट वारिस पाशा बिलारी