पत्रकारों की बैठक में गूंजा न्याय का स्वर: अनिल कुमार पर हमले के आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट की मांग

Update: 2025-07-03 10:37 GMT


रिपोर्ट: मोहम्मद अफजल, डीडीयू नगर

दीनदयाल नगर (चंदौली)।पत्रकार अनिल कुमार पर हुए जानलेवा हमले को लेकर पत्रकारों का आक्रोश फूट पड़ा। बुधवार को नगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री पार्क में आयोजित आपात बैठक में जिले भर के पत्रकार जुटे और एक सुर में घटना की कड़ी निंदा की। बैठक में हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी, उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कठोर कार्रवाई तथा अवैध रूप से अर्जित संपत्ति की कुर्की की मांग की गई। साथ ही, घायल पत्रकार की सुरक्षा सुनिश्चित कराने की मांग भी प्रमुखता से उठाई गई।

बैठक के दौरान यह भी स्पष्ट किया गया कि अनिल कुमार वर्ष 2017 से अलीनगर-मुगलचक स्थित 32 एकड़ सरकारी तालाब की जमीन को भूमाफियाओं से बचाने की मुहिम में लगे हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल तक शिकायतें कीं, परंतु प्रशासनिक उदासीनता के चलते भूमाफिया लगातार धमकी देते रहे। अंततः शुक्रवार को अनिल कुमार पर जानलेवा हमला हुआ, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

हमले के बाद पुलिस ने एक नामजद सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया, लेकिन दो अन्य अब तक फरार हैं। इस पर नाराज पत्रकारों ने बैठक कर आंदोलन की रणनीति तय की और चेताया कि यदि जल्द गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो बड़ा आंदोलन होगा।

पत्रकारों ने मांग की कि फरार आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर उन पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाए, अवैध संपत्तियों की जांच कर कुर्की हो और पीड़ित पत्रकार को सुरक्षा दी जाए।

बैठक में निर्णय लिया गया कि पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मिलकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी देगा और न्याय की मांग करेगा।

बैठक में शामिल पत्रकारों में पवन तिवारी, कृष्ण मुरारी मिश्रा, भागवत नारायण चौरसिया, संदीप कुमार उर्फ बड़े बाबू, बृजेश कुमार, राजीव कुमार, अखिलेश श्रीवास्तव, कृष्णकांत गुप्ता, विकास शर्मा, प्रदीप कुमार शर्मा उर्फ बबलू शर्मा, संदीप निगम, फैयाज अंसारी, मोहम्मद अफ़ज़ल, अनिल कुमार, अमित गुप्ता, अशोक जायसवाल और धर्मेंद्र प्रजापति प्रमुख रहे।

Similar News