दिल्ली में दोहरे हत्याकांड का खुलासा, नौकर ने की मालकिन और बेटे की हत्या – चंदौली से गिरफ्तार
रिपोर्ट: ओ पी श्रीवास्तव संग मोहम्मद अफजल...
चंदौली/मुगलसराय: दिल्ली के लाजपत नगर-1 इलाके में हुए सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड में पुलिस ने अहम सफलता हासिल की है। घर में काम करने वाले नौकर मुकेश पासवान ने मालकिन रुचिका (42) और उनके 14 वर्षीय बेटे कृष की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया था, लेकिन दिल्ली पुलिस की सूचना पर मुगलसराय कोतवाली पुलिस, आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने उसे चंदौली के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पूछताछ में मुकेश ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपी बिहार के वैशाली जिले के जनदहा थाना क्षेत्र का निवासी है और पिछले कुछ वर्षों से मृतका की कपड़ों की दुकान पर कार्यरत था। वारदात के वक्त मृतका का पति कुलदीप घर पर मौजूद नहीं थे।
प्रारंभिक जांच में पारिवारिक या आपसी विवाद की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विस्तृत पूछताछ के बाद ही हत्या के पीछे की असली वजह सामने आएगी।फिलहाल दिल्ली पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर राजधानी ले जाने की तैयारी में है। यह मामला न सिर्फ एक घरेलू कर्मचारी द्वारा विश्वासघात का है, बल्कि महानगरों में घरेलू स्टाफ की जांच-पड़ताल और निगरानी को लेकर भी कई सवाल खड़े करता है।