रेलवे लाइन किनारे झाड़ियों में मिला महिला का शव:हाथ के गोदना से हुई पहचान, मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

Update: 2025-07-02 10:00 GMT


रिपोर्ट: ओ पी श्रीवास्तव संग मोहम्मद अफजल...

चंदौली/मुगलसराय। खबर जनपद चंदौली से है जहां मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के जलीलपुर गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब रेलवे लाइन के किनारे झाड़ियों में एक महिला का शव पड़ा मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त सुजाबाद निवासी बंशी लाल की पत्नी पार्वती देवी (उम्र लगभग 45 वर्ष) के रूप में की। महिला के दाएं हाथ में 'बंशी लाल' गोदना गुदा हुआ था, जिससे उसकी पहचान सुनिश्चित हो सकी।

बताया जा रहा है कि पार्वती देवी रविवार को घर से सरपत काटने के लिए निकली थीं। घटनास्थल से एक हंसुआ भी बरामद हुआ है। फिलहाल मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं, लेकिन पुलिस हत्या और दुर्घटना दोनों पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच में जुट गई है।घटना की सूचना मिलते ही मृतका के परिजन मौके पर पहुंच गए। पार्वती देवी के निधन की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। उनके पति मजदूरी कर परिवार चलाते हैं, जबकि घर में पांच बेटियां और एक बेटा है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच प्रारंभ कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि मौत के कारणों का खुलासा रिपोर्ट आने के बाद ही संभव होगा।

Similar News