नेशनल हाईवे पर दर्दनाक हादसा: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत, परिवार में मचा कोहराम
रिपोर्ट: ओ पी श्रीवास्तव संग मोहम्मद अफजल...
चंदौली/अलीनगर: खबर जनपद चंदौली से है जहां अलीनगर थाना क्षेत्र के पचफेड़वा गांव के समीप नेशनल हाईवे पर मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार की जान चली गई। हादसा उस वक्त हुआ जब सूजाबाद पड़ाव, मुगलसराय निवासी 55 वर्षीय मिथिलेश पांडेय अपनी मोटरसाइकिल से चंदौली की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह नेशनल हाईवे पर चढ़े, एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी।
हादसे में मिथिलेश गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर पहुंची अलीनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान मोटरसाइकिल के नंबर के आधार पर की गई, जिसके बाद उनके परिजनों को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही अलीनगर थाने पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया।थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।