धपरी गांव में बिजली न मिलने पर ग्रामीणों का प्रदर्शन, कहा—आजादी के बाद भी अंधेरे में हैं हम
मोहम्मद अफजल, डीडीयू नगर
चंदौली/डीडीयू नगर: खबर जनपद चंदौली से है जहां नियमताबाद ब्लाक अंतर्गत धपरी गांव के ग्रामीणों ने बुधवार को बिजली विभाग की लापरवाही के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का आरोप है कि 2018 में सौभाग्य योजना के तहत दर्जनों परिवारों ने बिजली कनेक्शन के लिए शुल्क जमा कर मीटर लगवाया, लेकिन आज तक उनके घरों में बिजली की आपूर्ति शुरू नहीं हुई।
ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग ने केवल मीटर लगाकर औपचारिकता निभा दी, लेकिन न तो घरों तक तार खींचा गया, न ही कनेक्शन चालू किया गया। इसके बावजूद प्रत्येक माह बिजली बिल थमाया जा रहा है। इससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि विभाग की लापरवाही के चलते वर्षों से वे अंधेरे में जीवन बिता रहे हैं। बच्चों की पढ़ाई, घरेलू कार्य और अन्य जरूरी सुविधाएं प्रभावित हो रही हैं। विभाग को कई बार शिकायत दी गई, लेकिन हर बार केवल जांच का आश्वासन मिला।
प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ नारेबाजी की और चेतावनी दी कि अगर शीघ्र बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की गई, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से भी मामले में हस्तक्षेप की मांग की है। इस दौरान प्रदर्शनरत लोगों में अनिल प्रजापति, मंकू राम, रामचंद्र प्रजापति, सलीम, फतींगा, हाजी मोहम्मद रफीक, अनवर अली, सुरेंद्र सिंह यादव समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।