कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने को लेकर पुलिस आयुक्त प्रयागराज की महत्वपूर्ण गोष्ठी
आशुतोष शुक्ल/प्रयागराज
दिनांक 12 मई 2025 को प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट के त्रिवेणी सभागार, रिजर्व पुलिस लाइन्स में एक महत्वपूर्ण गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी की अध्यक्षता पुलिस आयुक्त श्री जोगिन्दर कुमार द्वारा की गई। गोष्ठी में समस्त पुलिस उपायुक्त, समस्त सहायक पुलिस आयुक्त, नगर क्षेत्र के समस्त थाना प्रभारी तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
गोष्ठी में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने एवं अपराध नियंत्रण की दिशा में प्रभावी कदम उठाने को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये गये। पुलिस आयुक्त ने थानाध्यक्षों को प्रभावी गश्त एवं चेकिंग के निर्देश देते हुए कहा कि आमजन की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।
प्रमुख दिशा-निर्देश इस प्रकार रहे:
अपराध नियंत्रण: मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री पर रोक लगाने हेतु प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिये गये।
महिला सुरक्षा: महिला संबंधी अपराधों पर तत्काल कार्रवाई कर पीड़िता की शिकायत को उच्च प्राथमिकता प्रदान करने को कहा गया।
जनसुनवाई एवं शिकायत निस्तारण: जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों एवं आई.जी.आर.एस. पोर्टल से प्राप्त समस्याओं का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने पर बल दिया गया।
हेल्पलाइन की सक्रियता: टोल फ्री नम्बर 1090, डायल-112 तथा सोशल मीडिया माध्यमों से प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेकर त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये।
अपराधियों पर निगरानी: हिस्ट्रीशीटर व अन्य सक्रिय अपराधियों की सूची अद्यतन कर नियमित सत्यापन व निगरानी सुनिश्चित करने हेतु आदेशित किया गया।
विशेष अपराधों पर कार्रवाई: लूट, चैन स्नैचिंग, जुआ, सट्टा एवं सूदखोरी जैसे अपराधों पर सख्त व प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये।
माफियाओं पर शिकंजा: भू-माफिया एवं खनन माफियाओं पर सतत निगरानी एवं सख्त कार्यवाही की बात कही गई।
इस गोष्ठी के माध्यम से पुलिस आयुक्त प्रयागराज ने जनमानस में सुरक्षा की भावना को मजबूत करने तथा अपराध मुक्त समाज की दिशा में प्रयागराज पुलिस की प्रतिबद्धता को दोहराया।