गृह कलह और आर्थिक तंगी ने ली एक और जान: पत्नी के अवैध संबंधों से आहत युवक ने की आत्महत्या
मोहम्मद अफजल, डीडीयू नगर
चंदौली(अलीनगर): खबर जनपद चंदौली से है जहां अलीनगर थाना क्षेत्र के भूपौली गांव में पारिवारिक कलह और आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक युवक ने आत्महत्या कर ली। मंगलवार को युवक ने अपनी मां की अनुपस्थिति में घर के कमरे में साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। मृतक के पास से बरामद सुसाइड नोट में उसने अपनी पत्नी के अवैध संबंधों को आत्महत्या का कारण बताया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मृतक रतन (38 वर्ष) दिल्ली में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। वह अपनी पत्नी मंजू देवी और पुत्र अमन कुमार के साथ दिल्ली में रह रहा था। वहीं उसका साढू दिनेश, जो सैदपुर के मनकपड़ा गांव का निवासी है, पास में ही रहता था। रतन को संदेह था कि उसकी पत्नी और दिनेश के बीच अवैध संबंध हैं। इसको लेकर परिवार में अक्सर विवाद होता रहता था। एक महीने पूर्व हुए विवाद के बाद पत्नी और बेटे ने उसे पुलिस में फंसाकर दो दिन के लिए जेल भिजवा दिया था।
जेल से छूटने के बाद मानसिक रूप से आहत रतन दिल्ली छोड़कर अपने गांव भूपौली लौट आया और अपनी बुजुर्ग मां लक्षना देवी के साथ रहने लगा। गांव में उसे कोई रोजगार नहीं मिला और आर्थिक तंगी ने उसकी परेशानी और बढ़ा दी। इन सभी कारणों से मानसिक तनाव में रहने लगा।
मंगलवार की दोपहर जब उसकी मां राशन लेने के लिए दुकान गई हुई थी, उसी दौरान रतन ने घर के एक कमरे में साड़ी से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जब मां वापस लौटी तो बेटे को फांसी पर झूलता देख चीख-पुकार मचा दी। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह शव को नीचे उतारा, लेकिन तब तक रतन की मौत हो चुकी थी।
घटना की जानकारी मिलते ही अलीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें रतन ने अपनी पत्नी और साढू के अवैध संबंधों के चलते खुदकुशी करने की बात लिखी है।इस मामले में मृतक की मां लक्षना देवी ने थाने में तहरीर देकर अपनी बहू मंजू देवी, पोते अमन कुमार और साढू दिनेश के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
थानाध्यक्ष विनोद मिश्रा ने बताया कि मामला गंभीर है और फॉरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। मृतक के पास से मिले सुसाइड नोट को जांच का आधार बनाया गया है और सभी बिंदुओं पर गहनता से पड़ताल की जा रही है।