अन्याय,अत्याचार के खिलाफ मजबूत आवाज का नाम है प्रियंका गाँधी: धर्मेंद्र तिवारी...

Update: 2025-01-12 11:23 GMT


चंदौली में कांग्रेसजनो ने केक काटकर मनाया जन्मदिन

ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली

चन्दौली:खबर जनपद चंदौली से है जहां जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में मुख्यालय स्थित कांग्रेस कार्यालय चन्द्रा त्रिपाठी भवन के सभागार में जिले भर से जुटे कांग्रेसजनों ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं अभी हाल में ही उपचुनाव में वायनाड,केरल से चुनी गई लोकप्रिय सांसद श्रीमती प्रियंका गाँधी का जन्मदिन धूमधाम के साथ केक काटकर मनाया गया।

इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने कहा कि वर्तमान में देश के गरीबो, मजलूमो , महिलाओं और युवाओं पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध संसद में आवाज उठाने वाली आवाज का नाम प्रियंका गाँधी है। प्रियंका गाँधी के सवालों से तिलमिलायी केंद्र की मोदी सरकार के नुमाइंदे और दोयम दर्जे के भाजपाई नेता अनाप - सनाप , गाली-गलौज की भाषा पर उतर आए है। कांग्रेस की नेता और इस देश की भविष्य प्रियंका गाँधी ने नपे-तुले शब्दों में जिस शालीनता के साथ सरकार की विफलताओं पर सवाल पूछ कर कटघरे में खड़ा किया है उससे छद्मवेशी राष्ट्रभक्तो का मानसिक संतुलन गड़बड़ा गया है। '

जिला मुख्यालय पर जुटे कांग्रसजनों के एक दूसरे को मिठाई खिलाई और प्रियंका गाँधी के दीर्घायु होने की कामना की और कहा कि प्रियंका गाँधी भारतीय राजनीति का भविष्य है,और देश उन्हें विकल्प के रूप में देख रहा है। इस अवसर पर श्रीमती मधु राय, तौफीक खान, राजेंद्र गौतम, रजनीकांत पांडेय, गंगा प्रसाद, राम मूरत गुप्ता राहुल सिंह प्रदीप मिश्रा, सत्येंद्र उपाध्याय, श्रीकांत पाठक, राकेश सिंह, असगर मिर्जा, नरेंद्र तिवारी,असलम खान, सहित जनपद के प्रमुख कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

Similar News