स्वदेशी जागरण मंच द्वारा काशी प्रांत में विवेकानंद जयन्ती पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया

Update: 2025-01-12 06:00 GMT

स्वामी विवेकानंद जयन्ती के अवसर पर आज देश भर मे युवा दिवस के रुप मे मनाया जा रहा है। स्वदेशी जागरण मंच द्वारा काशी प्रांत के सभी जिलों मे विवेकानंद जयन्ती पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम मे आज काशी मे विजया आईपी भेलुपुर मे स्थित स्वामी विवेकानंद के प्रतिमा पर स्वदेशी जागरण मंच व बंगीय समाज के सयुंक्त तत्वावधान मे पुष्पार्चन का कार्यक्रम हुआ।

स्वदेशी जागरण मंच द्वारा काशी प्रांत में विवेकानंद जयन्ती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वदेशी सोच और स्वावलंबन को बढ़ावा देना था, और स्वामी विवेकानंद के विचारों को जन-जन तक पहुँचाना था। इस मौके पर शिक्षात्मक और प्रेरणादायक चर्चाएँ, कार्यशालाएँ और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्वामी विवेकानंद के योगदान और उनके आदर्शों पर प्रकाश डाला गया, साथ ही युवाओं को उनके मार्गदर्शन से प्रेरित होने के लिए प्रेरित किया गया। इस प्रकार के आयोजन समाज में जागरूकता फैलाने और स्वदेशी आंदोलन को सशक्त बनाने में मदद करते हैं।

स्वदेशी जागरण मंच से काशी प्रांत संयोजक सत्येंद्र सिंह व विभाग महिला प्रमुख डा. शारदा सिंह जी अन्य कार्यकर्ता व बंगीय समाज के सचिव डा. देवाशीष जी के साथ काफी संख्या मे कार्यकर्ता बन्धु व भगिनी की गरिमामय उपस्थिती रही।

डा अवनीन्द्र कुमार

प्रचार प्रमुख

स्वदेशी जागरण मंच काशी प्रांत, पूर्वी उप्र


स्वदेशी जागरण मंच द्वारा काशी प्रांत में विवेकानंद जयन्ती पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया 

Similar News