कप्तानगंज ब्लाक सभागार में एचआईवी/एड्स-नोडल चिकित्साधिकारी ने किया कार्यशाला सत्र शुभारम्भ
प्रथम बैच में बाल विकास परियोजना विभाग के मुख्य सेविका,आंगन बाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षित किया गया
संबाददाता कुशीनगर
उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के सहयोग से मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी की निर्देश पर मुख्य चिकित्साधिकारी एवं जिला क्षय रोग अधिकारी के कुशल मार्गदर्शन में 5 ब्लाकों हाटा, तमकुही, सेवरही, कप्तानगंज व सुकरौली में तीन-तीन वैच का प्रशिक्षण/कार्यशाला के क्रम में बुधवार को विकास खण्ड कप्तानगंज के ब्लांक सभागार में प्रथम दिन बाल विकास परियोजना विभाग के मुख्य सेविकाएं,आंगन वाडी कार्यकत्री की कार्यशाला का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यशाला का शुभारम्भ डॉ0 परवेज आलम चिकित्साधिकारी द्वारा किया गया।नोडल एचआईवी/एड्स चिकित्साधिकारी कप्तानगंज ने कहा कि एचआईवी संक्रमित व्यक्ति के साथ भेद भाव न करे और अधिक से अधिक लोगों को एचआईवी की जांच करावे इस दौरान एचआईवी के बारे में जानकारी भी दी गई।
इस कार्यशाला में बाल विकास परियोजना विभाग के कुल 54 को एचआईवी/एड्स की बेसिक जानकारी, भेद भाव को कम करना, एचआईवी/एड्स बचाव एवं नियंत्रण एक्ट 2017 के बारे में प्रशिक्षित किया गया।
आज की कार्यशाला में जिला एचआईवी टीवी समन्वयक चन्द्रशेखर यादव, कार्यक्रम प्रशिक्षण समन्यवक रत्नेश मणि त्रिपाठी,मास्टर ट्रेनर तारकेश्वर सिंह,आईसीटीसी परामर्शदाता सुधा,दुर्गेश दीक्षित एलटी,दीपक चौहान,पूनम देवी उपस्थित रहे।