राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए नड्डा ने कहा कि सिल्वर स्पून के साथ पैदा होने वाले क्या जानें...

Update: 2023-09-21 07:11 GMT

जेपी नड्डा ने कहा अध्यात्म से अध्यापन तक नारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. भारतीय संस्कृति में नारी को देवी का स्थान दिया गया. हमारी संस्कृति में नारी को महत्व दिया गया- सीताराम, राधेश्याम. अब हमको दुनिया समझाए कि नारी फर्स्ट. उन्होंने वैदिक काल से लेकर रानी जीजा बाई, अहिल्याबाई होल्कर समेत तमाम महिलाओं की चर्चा की जिन्होंने शासन-सत्ता की बागडोर संभाली. बीजेपी अध्यक्ष ने रानी लक्ष्मीबाई से लेकर कित्तूबाई चेन्नम्मा, महारानी अबक्का का उल्लेख कर इतिहास की शौर्य गाथा याद की और ये भी कहा कि 21वीं सदी महिलाओं की शताब्दी है. हर क्षेत्र में भारत की महिलाएं अपने आपको लीडिंग रोल में लेकर आई हैं.

जेपी नड्डा ने आगे कहा आजाद भारत में 12 महिलाएं 12 मुख्यमंत्री बन चुकी हैं. कई देशों में महिलाओं ने वोटिंग राइट्स के लिए लंबा संघर्ष किया. हमारे यहां पहले आम चुनाव में ये महिलाओं को ये अधिकार मिला. उन्होंने सरोजनी नायडू की ब्रिटिश पीएम को चिट्ठी का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि हमारा नजरिया अबला, बेचारी का कभी नहीं रहा. हमने आगे बढ़ाने का काम किया. हमारे देश को कई दूसरे देशों के मुकाबले पहले महिला पीएम मिली.

जेपी नड्डा ने आगे कहा कि नारी शक्ति वंदन विधेयक लेकर आए हैं तो ये अहसान नहीं, उनका वंदन, अभिनंदन है. रिसर्च बताती है कि महिलाओं की सेंसिटिविटी ज्यादा है. ऐसे विषयों पर उनकी डिसीजन मेकिंग ज्यादा फास्ट है. अगर आज ये बिल पास होता है तो आपक 2029 तक ये व्यवस्था लागू हो सकेगी. अगर आज नहीं करते हो तो समय अधिक लगेगा. सीटें बढ़ाकर करें तो भी तो 33 फीसदी ही सीटें आएंगी. खड़गे ने कबीर का दोहा काल करे सो आज कर... सुनाया और पंचायत चुनाव का उदाहरण देते हुए कहा कि इसे आज करिए.

जेपी नड्डा ने कहा,'बीजेपी का काम इससे पॉलिटिकल एडवांटेज लेना नहीं है. मोदीजी जो काम करते हैं वह पक्का काम करते हैं. कच्चा काम नहीं करते. बीजेपी महिलाओं का उत्थान करने में हमेशा आगे रही है. भाजपा पहली और अकेली पार्टी है, जो महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण सब जगह देती है. मोदीजी के नेतृत्व में पहली विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पहले वित्त मंत्रीऔर निर्मला सीतारमण पहली रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण बनाई गईं.

नड्डा ने आगे कहा कि सरकार के प्रयासों से सेक्स रेशियो बर्थ के हिसाब से 19 फीसदी बढ़ा है. हायर एजुकेशन में भी रेशियो बढ़ा है. आज देश में सेक्स रेशियों भी बढ़ा है और 1000 पुरुषों पर 1020 महिलाएं हैं. राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए नड्डा ने कहा कि जो सिल्वर स्पून के साथ पैदा होते हैं, वो गरीब की तकलीफ क्या जानें. पीएम मोदी समझते हैं. 12 करोड़ बहनों को इज्जत के साथ घर दिया गया है. उनको इज्जत देने का काम पीएम मोदी ने किया और उसे संयुक्त राष्ट्र ने भी माना और सम्मानित किया. प्रधानमंत्री आवास योजना, एलपीजी गैस कनेक्शन से भी महिलाओं के जीवन में बदलाव आया है. राहुल पर फिर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि लीडर को लीडर बनना पड़ता है, ट्यूटर्ड स्टेटमेंट देने से काम नही पलता है. 

Similar News