श्रीराम जानकी पंचायती खटीक मंदिर कजियाना, अयोध्या में मातेश्वरी शबरी धर्मशाला व मंदिर स्वयंवर लान का भव्य उद्घाटन

Update: 2025-12-01 10:33 GMT


फोटो

अयोध्या। श्रीराम जानकी पंचायती खटीक मंदिर कजियाना, अयोध्या में मातेश्वरी शबरी धर्मशाला एवं मंदिर स्वयंवर लान का भूमि पूजन एवं भव्य उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ। इस शुभ अवसर पर ट्रस्ट के पदाधिकारियों एवं समाज के वरिष्ठजनों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राम जानकी पंचायती खटीक मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री भोलानाथ सोनकर, नरेश कुमार सोनकर, किशोरी सोनकर (बड़े चौधरी) तथा किशोर चौधरी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर धर्मशाला व स्वयंवर लान का उद्घाटन किया।

मुख्य अतिथि श्री भोलानाथ सोनकर ने अपने संबोधन में कहा कि मातेश्वरी शबरी धर्मशाला व मंदिर स्वयंवर लान का निर्माण खटीक व सोनकर समाज के उत्थान, सुविधा और सामाजिक समृद्धि को ध्यान में रखकर किया गया है। उन्होंने बताया कि यह स्थान समाज के विविध कार्यक्रमों—शादी-विवाह, सगाई, मुंडन, कथा, भागवत तथा अन्य धार्मिक-सामाजिक आयोजनों के लिए अत्यंत उपयोगी रहेगा। सभी वर्ग के लोग ट्रस्ट से संपर्क कर इस स्थल पर अपने कार्यक्रम आयोजित कर सकेंगे।

कार्यक्रम में पधारे हुए सभी अतिथियों का स्वागत सामाजिक कार्यकर्ता राहुल सोनकर द्वारा माला पहनाकर एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानपूर्वक किया गया।

ट्रस्ट की ओर से यह भी बताया गया कि मातेश्वरी शबरी धर्मशाला व मंदिर स्वयंवर लान में खटीक और सोनकर समाज के गरीब परिवारों के सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों के लिए विशेष रियायत दी जाएगी, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर परिवार भी सहजता से अपने कार्यक्रम आयोजित कर सकें।

उद्घाटन समारोह में मुकेश सोनकर, सोनू सोनकर, धनीराम सोनकर, टिंकू सोनकर, निखिल सोनकर सहित बड़ी संख्या में सजातीय बंधु उपस्थित रहे और कार्यक्रम की सफलता में सहभागिता निभाई।

Similar News