अयोध्या विधानसभा में बसपा नेता सुरेश मांझी का ऐतिहासिक एवं भव्य स्वागत

Update: 2025-11-16 05:59 GMT


 

अयोध्या। बहुजन समाज पार्टी में हाल ही में शामिल हुए लोकप्रिय समाजसेवी एवं युवा नेतृत्व के प्रतीक सुरेश माझी का अयोध्या विधानसभा क्षेत्र में जगह-जगह ऐतिहासिक एवं भव्य स्वागत किया गया। पूरे क्षेत्र में माहौल उत्साहपूर्ण दिखाई दिया। समर्थकों ने फूल-मालाओं, नारों और ढोल-नगाड़ों के साथ उनका गर्मजोशी से अभिनंदन किया। गांव-गांव एवं मोहल्लों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे कार्यक्रम किसी विजय रैली जैसा स्वरूप लेता गया।

गौरतलब है कि प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल के नेतृत्व में कुछ दिनों पूर्व ही सुरेश माझी ने बसपा की सदस्यता ग्रहण की थी। उनके पार्टी में शामिल होते ही अयोध्या विधानसभा एवं आस-पास के क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं और समर्थकों में नई ऊर्जा और उत्साह की लहर दौड़ गई है।

भव्य स्वागत कार्यक्रम के दौरान जनसमूह को संबोधित करते हुए बीएसपी लीडर सुरेश माझी ने कहा—

“उत्तर प्रदेश में 2027 का विधानसभा चुनाव बहुत दिलचस्प होगा और बसपा नया इतिहास रचेगी। आने वाला समय बसपा का है।”

उन्होंने बहन कुमारी मायावती जी को सशक्त नेतृत्व वाली आयरन लेडी बताते हुए कहा—

“उनके नेतृत्व में ही प्रदेश में सभी वर्गों का सम्मान और विकास सुनिश्चित होता है। हमें उनके हाथों को मजबूती देनी है।”

अपनी भूमिका पर बोलते हुए उन्होंने कहा—

“यदि बसपा सुप्रीमो बहन मायावती जी एवं प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल जी का आशीर्वाद मिला, तो मैं चुनाव लड़ूंगा और जीतकर दिखाऊंगा। मैं जनता की सेवा के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध हूँ।”

स्वागत कार्यक्रम के दौरान समर्थक लगातार नारे लगाते रहे—

“बहन जी का मिशन पूरा होगा”, “अयोध्या में बसपा जीतेगी”, “सुरेश माझी—आप बढ़ते रहो, हम आपके साथ हैं।”

कार्यक्रम में भारी जनसमूह, युवा वर्ग, महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। अंत में सभी ने सुरेश माझी के उज्ज्वल राजनीतिक भविष्य की कामना की और बसपा को 2027 में मजबूत बनाने का संकल्प लिया। स्वागत सम्मान अयोध्या विधानसभा में जगह-जगह किया गया. जिसमें सैकड़ो की संख्या में सभी वर्गों धर्म के लोग शामिल रहे.

Similar News