मथुरा।(तुलसीराम)/जिला अधिकारी नियंत्रक नागरिक सुरक्षा मथुरा के आदेश अनुसार नई दिल्ली से वृंदावन तक निकली जा रही बागेश्वर धाम सरकार धीरेन्द्र शास्त्री के नेतृत्व में सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा जहां पुलिस प्रशासन की सुरक्षा एजेंसियां सजग सतर्क होकर अपने कर्तव्य का निर्वाहन करते नजर आ रहे हैं बही दूसरी और निष्काम सेवा से जुड़े सिविल डिफेंस मथुरा के प्रभारी अपर जिला अधिकारी (नमामि गंगे) राजेश यादव के नेतृत्व में चीफ वार्डन राजीव अग्रवाल, उप नियंत्रक मुनेश कुमार गुप्ता, कल्याण दास अग्रवाल के निर्देशन में वार्डन पोस्ट संख्या एक के पोस्ट वार्डन एवं भारत सरकार के मास्टर ट्रेनर अशोक यादव की टीम के द्वारा भी निस्वार्थ भाव से दिन रात सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा में ड्यूटी देते नजर आए। इस दौरान यातायात व्यवस्था नियंत्रण करने के अलावा भीड़ में शामिल लाखों की संख्या में पद यात्रियों का मार्गदर्शन करने के अलावा उनके भोजन पानी की व्यवस्था में सिविल डिफेंस के वार्डन एवं स्वयंसेवक श्रद्धालुओं की सेवा में लगे रहे। जिला अधिकारी नियंत्रक नागरिक सुरक्षा विभाग मथुरा के आदेश के बाद सिविल डिफेंस के वार्डन एवं स्वयंसेवक के द्वारा मथुरा से 40 किलोमीटर दूर कोसीकला पड़ाव से लेकर छाता चौमहा वृन्दावन तक पदयात्रा में अपनी जिम्मेदारियों का निस्वार्थ भाव से निर्वाह किया जा रहा है पदयात्रा में शामिल पद यात्रियों ने नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा की जा रही सेवा की भूरी भूरी प्रशंसा की गई। यह पहली बार हुआ है जब नागरिक सुरक्षा विभाग को शहरी सीमा से दूर ग्रामीण अंचल से जुड़े कोसीकला छाता में जिला अधिकारी नियंत्रक नागरिक सुरक्षा सी पी सिंह द्वारा जिम्मेदारी दी गई। ड्यूटी में सिविल डिफेंस मथुरा के पोस्ट वार्डन अशोक यादव की टीम के सैक्टर वार्डन राम सैनी, हेमन्त, देवेन्द्र कुमार, राजेंद्र, नरेश, शुभम्, राजेश, गुलशेर, रोहित कुशवाहा, सोहन लाल, रोहतास गॉड, मुकेश, गोविंद पोस्ट वार्डन राम कुमार चौहान, गिरीश वार्ष्णेय, शैलेश खण्डेलवाल, सुनेना गुप्ता, विकास सोनी, पवन शर्मा आदि वार्डन एवं स्वयंसेवक श्रद्धालुओं की सेवा में लगे नजर आए