वायरल वीडियो से मचा हड़कंप, कर्नाटक के डीजीपी डॉ. रामचंद्र राव पर लगे आरोप, सीएम ने मांगी जांच रिपोर्ट
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुलिस अधिकारी अपनी वर्दी में दफ्तर में बैठा दिखाई दे रहा है। वीडियो में अधिकारी के साथ एक महिला भी नजर आ रही है और दोनों के बीच कथित तौर पर आपत्तिजनक व्यवहार दिखाया गया है। वीडियो सामने आने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है।
वायरल वीडियो में दिख रहे अधिकारी की पहचान कर्नाटक कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी और डीजीपी रैंक के अधिकारी डॉ. रामचंद्र राव के रूप में की जा रही है। वीडियो में अधिकारी महिला को गले लगाते और चूमते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, डॉ. रामचंद्र राव ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए वीडियो को पूरी तरह फर्जी और मॉर्फ्ड बताया है।
मामला सामने आते ही कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इसे गंभीरता से लिया है। मुख्यमंत्री ने गृह मंत्रालय से पूरे मामले पर विस्तृत जांच रिपोर्ट तलब की है और विभाग से ब्रीफिंग भी ली है। सरकार ने वीडियो की सत्यता और अनुशासनहीनता के आरोपों की जांच शुरू कर दी है।
वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए डीजीपी डॉ. रामचंद्र राव ने कहा, “यह वीडियो पूरी तरह से छेड़छाड़ किया हुआ है। ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। मुझे बदनाम करने की साजिश के तहत यह वीडियो फैलाया जा रहा है। मैं इस मामले में अपने वकील से सलाह लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई पर निर्णय लूंगा।”
फिलहाल प्रशासनिक स्तर पर मामले की जांच जारी है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।