दीमापुर में रेलवे ट्रैक पर अवैध रूप से घुसी कार, समय रहते टला बड़ा हादसा

Update: 2025-12-18 05:31 GMT

रिपोर्ट : विजय तिवारी

महिंद्रा थार जब्त, चालक हिरासत में; रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज

दीमापुर (नागालैंड)।

नागालैंड के दीमापुर शहर में मंगलवार देर रात एक गंभीर सुरक्षा चूक सामने आई, जब बर्मा कैंप के पास पुराने फ्लाईओवर क्षेत्र से एक चारपहिया वाहन गैर-कानूनी तरीके से रेलवे ट्रैक पर प्रवेश कर गया और लाइन नंबर-1 पर फंस गया। यह घटना रात करीब 11:35 बजे की बताई जा रही है। गनीमत रही कि समय पर कार्रवाई होने से कोई रेल हादसा नहीं हुआ।

घटना की सूचना मिलते ही दीमापुर पुलिस, रेलवे अधिकारी और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत रेल ट्रैफिक को नियंत्रित किया गया और कड़ी मशक्कत के बाद वाहन को सुरक्षित रूप से ट्रैक से हटाया गया, जिससे संभावित दुर्घटना टल गई।

चालक की पहचान, वाहन जब्त

दीमापुर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, वाहन चालक की पहचान थेफुनितुओ (65 वर्ष) के रूप में हुई है, जो सिग्नल अंगामी क्षेत्र के निवासी हैं और स्वर्गीय ख्रीजो रियो के पुत्र बताए गए हैं। उनके द्वारा चलाई जा रही महिंद्रा थार (रजिस्ट्रेशन नंबर NL-01/CA-8181) को अवैध रूप से रेलवे ट्रैक पर ले जाया गया था। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और चालक को हिरासत में लिया गया है।

रेलवे एक्ट के तहत केस दर्ज

इस मामले में दीमापुर आरपीएफ स्टेशन में रेलवे एक्ट की धारा 153 और 147 के तहत केस नंबर 346/2025 दर्ज किया गया है। प्रारंभिक जांच में यह घटना घोर लापरवाही, ट्रैफिक नियमों और रेलवे सुरक्षा मानकों के उल्लंघन का परिणाम पाई गई है।

नशे की आशंका सहित सभी पहलुओं की जांच

पुलिस ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच जारी है। इसमें यह भी जांचा जा रहा है कि घटना के समय चालक ने शराब या किसी अन्य नशीले पदार्थ का सेवन तो नहीं किया था। जांच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस की सख्त चेतावनी

दीमापुर पुलिस ने आम जनता को चेतावनी देते हुए कहा है कि रेलवे ट्रैक पर बिना अनुमति प्रवेश करना एक गंभीर अपराध है, जिससे व्यक्ति की जान के साथ-साथ यात्रियों और महत्वपूर्ण सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को भी गंभीर खतरा होता है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध या असुरक्षित गतिविधि की तुरंत सूचना संबंधित अधिकारियों को दें।

पुलिस कमिश्नरेट ने दोहराया कि सार्वजनिक सुरक्षा सामूहिक जिम्मेदारी है और इस तरह की लापरवाह हरकतों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Similar News