डलहौज़ी में बड़ा हादसा टला : ढलान पर पीछे लुढ़की पर्यटकों की कार, पेड़ बना जीवन रक्षक, चार घायल
रिपोर्ट : विजय तिवारी
डलहौज़ी (चंबा), हिमाचल प्रदेश।
पर्यटन नगरी डलहौज़ी में बुधवार को एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया, जब पर्यटकों से भरी एक कार अचानक ढलान पर पीछे की ओर लुढ़कने लगी। वाहन के अनियंत्रित होते ही उसमें सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और जान बचाने के लिए कई पर्यटकों ने चलती गाड़ी से छलांग लगा दी। राहत की बात यह रही कि कार सड़क किनारे लगे एक पेड़ से अटक गई, जिससे वह गहरी खाई में गिरने से बच गई।
घटना डलहौज़ी के पंजपुला क्षेत्र की बताई जा रही है, जहां यह कार सड़क किनारे ढलान पर खड़ी की गई थी। प्रत्यक्षदर्शियों और सामने आए वीडियो फुटेज के अनुसार, चालक कुछ समय के लिए वाहन से नीचे उतरा था। इसी दौरान कार अचानक पीछे की ओर सरकने लगी और देखते ही देखते ढलान पर तेजी से लुढ़कने लगी।
स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए कार में सवार यात्रियों ने तत्काल गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। इस दौरान चार पर्यटकों को चोटें आई हैं। घायल यात्रियों को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। अधिकतर को मामूली चोटें आई हैं।
घटना का एक वीडियो पास लगे सीसीटीवी कैमरे और वहां मौजूद लोगों के मोबाइल कैमरों में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिखाई देता है कि कार पीछे की ओर लुढ़कते हुए एक पेड़ से टकराकर रुक जाती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि यह पेड़ न होता, तो वाहन सीधे खाई में गिर सकता था और बड़ा जानलेवा हादसा हो सकता था।
प्रारंभिक जांच और स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घटना की संभावित वजह वाहन का हैंडब्रेक या पार्किंग ब्रेक सही ढंग से न लगना मानी जा रही है। हालांकि, पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और सीसीटीवी फुटेज के साथ-साथ चश्मदीदों के बयान दर्ज किए हैं।
इस घटना ने एक बार फिर पहाड़ी इलाकों में वाहन सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। लगातार बढ़ती पर्यटकों की संख्या के बीच ढलान वाले क्षेत्रों में लापरवाही कितनी खतरनाक साबित हो सकती है, यह हादसा उसका ताजा उदाहरण है।
स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने पर्यटकों व वाहन चालकों से अपील की है कि पहाड़ी क्षेत्रों में वाहन पार्क करते समय हैंडब्रेक, गियर लॉक और पहियों के आगे पत्थर लगाने जैसी सावधानियां अनिवार्य रूप से बरतें, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।