रक्तदान शिविर में 115 भाजपा कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने रक्तदान किया

Update: 2020-05-23 12:52 GMT

आजमगढ़

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश मिश्रा गुड्डू जी के द्वारा लाकडाउन लगने के बाद से जरुरतमंदों की मदद का कार्य निरंतर जारी है।चाहे जरूरतमंदों में खाद्य सामग्री के वितरण का कार्य हो या कोरोना वारियर्स को धन्यवाद पत्र और अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित करने का कार्य रहा हो अखिलेश मिश्रा गुड्डू ने हर कार्य में अपनी छमता से ज्यादा करने का कार्य किया है। इसी क्रम में जब प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश मिश्रा गुड्डू जी को ब्लड बैंक प्रभारी डा. सुभाष पाण्डेय के द्वारा सुचना मिली की ब्लड बैंक में कोरोना संकट काल में ब्लड की कमी है तो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश मिश्रा गुड्डू ने अपने आवास पर रक्तदान शिविर लगवाया जिसमें कुल 115 भाजपा कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने रक्तदान किया।

इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश मिश्रा गुड्डू ने बताया कि कोरोना महामारी के संकट काल में ब्लड बैंकों में ब्लड की भारी कमी की सुचना मिलने के बाद हम भाजपा के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया ताकि ब्लड के अभाव में किसी भी मरीज की जान न जाए। उन्होंने कहा कि रक्त दान से बड़ा दान कोई और नहीं है । रक्त दान कर हमें किसी का अनमोल जीवन बचाने का सौभाग्य प्राप्त होता है। यह पुनीत कार्य हम भाजपा कार्यकर्ताओं के सहयोग से करते रहते हैं और यह कार्य आगे भी जारी रहेगा। ब्लड बैंक में ब्लड की कमी नहीं होने दी जाएगी। मैं आजमगढ़ की सम्मानित जनता से यह अपील करता हूं कि आप सभी रक्तदान कर पुण्य के भागी बने। इस अवसर पर रक्तदान करने वालों में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश मिश्रा गुड्डू , धनंजय राय, दीलीप गुप्त, राजन उपाध्याय, आलोक सिंह, विनीत सिंह, शिवेंद्र राय, धीरज राय, अभिषेक राय, धीर रंजन राय, चन्द्रभान यादव, अनिल सिंह, विजय यादव, सुरेश सिंह, प्रज्वल राय, विशाल राय, बुद्धि सागर विस्ट, सुजीत कुमार सिंह, सुनील पाण्डेय,अजय सिंह, ज्ञान शंकर, मनोज कुमार,आनन्द मनी, दीलीप यादव, चित्रलेखा श्रीवास्तव, विनोद कुमार, शिवानन्द मौर्या, विपिन सिंह, गणेश शंकर मिश्र,अजीत सिंह, सुरेन्द्र सिंह, प्रशान्त सिंह, आशुतोष पाठक,विनय उपाध्याय, अरविंद सिंह, कवि उपाध्याय, अश्वनी मिश्रा, धर्मवीर मिश्रा, रविशंकर पाण्डेय, विकास मिश्रा, सतीश सिंह,उदय सिंह, दीपक कुमार सिंह, गोपाल राम, एकलव्य पाण्डेय, संतोष मिश्रा समेत कुल 115 लोगों ने रक्तदान किया।

रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Similar News