4 विभाग के 10 अभियंताओं को निलंबित करने की जिलाधिकारी ने की शासन से संस्तुति

Update: 2020-03-27 03:26 GMT

वाराणसी

ड्यूटी को गंभीरता से नहीं लेना और शासकीय कार्यों में लापरवाही 10 अभियंताओ को पड़ा भारी

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु जनपद वाराणसी में लाक-डाउन के दौरान जनपद की सीमाओं पर प्रवेश व निकास को सील किये गये 14 प्वाइंट पर आदेश निर्गत किया गया था। जिसके

क्रम में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) द्वारा स्थलीय निरीक्षण एवं उनकी टीम द्वारा दूरभाष पर उपस्थिति

का सत्यापन के दौरान वाराणसी विकास प्राधिकरण के एम०एन0 अंसारी सहायक अभियंता व रामचंद्र यादव अवर अभियंता, लोक निर्माण विभाग के सुनील कुमार प्रथम सहायक अभियंता, विनोद कुमार सिंह अवर अभियंता, प्रताप नारायण सिंह अवर अभियंता व अजीत सिंह अवर अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा के हरेन्द्र सिंह अवर अभियंता, विनोद पाण्डेय अवर अभियंता व राजेन्द्र प्रसाद पाल अवर अभियंता तथा सिंचाई विभाग के अवनीश कुमार सहायक अभियंता मूसा खण्ड

जिनकी ड्यूटी द्वितीय पाली दोपहर 14:00 बजे से 22:00 बजे तक निर्धारित थी, अनुपस्थित पाये गये।

इन अधिकारियों द्वारा ड्यूटी को गंभीरता से नहीं लिये जाने, शासकीय कार्यों में लापरवाही

बरतने एवं उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करते हुए अनुपस्थित रहने पर निलंबित करते हुए उनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही हेतु संबंधित प्रमुख सचिव को पत्र भेजा गया। इसके अतिरिक्त उक्त विभागों के जनपद स्तरीय नियंत्रक अधिकारी यथा- उपाध्यक्ष वाराणसी विकास प्राधिकरण, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग (प्रा०ख०/ नि०ख०), अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण सेवा तथा अधिशासी अभियंता मूसा खण्ड, बंधी प्रखण्ड का अधीनस्थ अधिकारियों को शिथिल पर्यवेक्षण के लिए कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है ।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी

Similar News