महामारी में जरूरतमंद लोगों के लिए आगे आये लोग।

Update: 2020-03-26 16:04 GMT


वितरित किये खाद्यान्न व मास्क।

वाराणसी/पिंडरा।

कोरोना महामारी के दौरान भुखमरी की समस्या को देखते हुए प्रशासन की अपील का अब लोगों में दिखने लगा है। कई समाजसेवी व ग्राम प्रधान आगे आये और जरूरतमंद लोगों को राशन व मास्क वितरित किया गया।

पिंडरा बाज़ार में नेशनल इंटर कॉलेज के पास सड़क के किनारे झोपड़ी लगाकर सूप व दौरी बीन व बेचकर अपनी जीवकोपार्जन करने वाले आधा दर्जन परिवार के लगभग दो दर्जन लोगों को जो लॉक डाउन होने के कारण उनकी आमदनी ठप हो गई थी और दो दिन से चूल्हा तक नही जला था । बच्चे भूख से तड़प रहे थे। जिसपर समाजसेवी विपिन चौरसिया ने 10 किलो आटा,10 किलो चावल,2 किलो दाल, तेल और नमक दिया।

वही ओदार के वनवासियों मां राधिका इंटरमीडिएट कालेज के प्रबंधक त्रिलोकीनाथ पाठक , समाजसेवी विवेक पाठक उर्फ निहाल के तरफ से आटा,चावल, दाल व सरसो का तेल दिया गया। उनके साथ भाजपा के कार्यकर्ता विकास सिंह बिक्की , अशोक पाठक , विनीत सिंह गोलू , धीरेन्द्र गुप्ता रहे। वही कुआर में भाजपा के महामंत्री शुभम जायसवाल द्वारा मास्क वितरीत करने के साथ जागरूक किया गया।

इंस्पेक्टर फुलपुर सनवर अली ने भी कई जगह सड़क के किनारे रहने जरूरतमंद लोगों को खाद्यन्न सामग्री वितरित की। वही पिंडरा की ग्राम प्रधान छाया गुप्ता ने एक दर्जन लोगों को राशन दिया।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी

Similar News