प्रधानपति को मारपीट के संबंध में मुकदमा पंजीकृत कराना पड़ा महंगा।

Update: 2020-03-15 09:53 GMT


प्रवीण कुमार यादव की रिपोर्ट

प्रतापगढ़/मांधाता।।सीधापुर की ग्राम प्रधान कमलेश अपने पति मुखराम के साथ कल कोतवाली मांधाता आकर मारपीट का मुकदमा लिखाया था। जब घर वापस गई तो उक्त लोगों ने प्रधान व प्रधान पति के दरवाजे पर रात्रि में लगभग 11:12 बजे के करीब एक राय होकर दरवाजा पीटने लगे निकलो बाहर तुम्हारी औकात दिखाता हूं। तुम हम लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करवाओ गे। अपनी फरियाद लेकर प्रधान कमलेश अपने पति के साथ आज पहुंची कोतवाली मांधाता संजोग से क्षेत्राधिकारी रानीगंज डॉक्टर अतुल अंजान त्रिपाठी रहे। कोतवाली मांधाता में मौजूद पीड़ित ने अपनी आपबीती क्षेत्राधिकारी को सुनाई। क्षेत्राधिकारी ने दिया आश्वासन मामले में होगी कठोर कार्यवाही।




 


Similar News