आजमगढ़
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर अभया महिला सेवा संस्थान की ओर से अभया महिला सम्मान समारोह का आयोजन नगर के नरौली स्थित मिशन हास्पिटल के सामने पालीवाल निवास में 8 मार्च को प्रातः 11 बजे से किया गया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए सचिव श्रीमती अनामिका सिंह पालीवाल ने बताया कि अभया महिला सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मंडलायुक्त श्रीमती कनक त्रिपाठी व जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रताप सिंह होंगे वही बतौर विशिष्ठ अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीरा यादव व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शीला श्रीवास्तव मौजूद रहेंगी। सचिव श्रीमती अनामिका सिंह पालीवाल ने आगे बताया कि अभया महिला सेवा संस्थान का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण, गरीब लड़कियों की शिक्षा एवं आत्मनिर्भरता के लिए प्रयास, गरीब, असहायों की मदद करना है। इसके के साथ ही अपने हक-हकूक व सामाजिक मुद्दों को लेकर महिलाओं की सशक्त कर इनकी आवाज को अभया रूपी स्थान दिलाना है। जिसको लेकर विश्व महिला दिवस पर संस्थान द्वारा समाज में विशिष्ट पहचान बनाने वाली महिलाओं को अभया महिला सम्मान प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा ताकि ऐसी प्रेरणास्त्रेात महिलाओं से अन्य आधी आबादी सीख लेकर समाज में खास मुकाम हासिल कर सकें। उन्होंने अभयाओं से अपील किया उक्त समारोह में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनावें। संस्थान की अध्यक्ष गंगा मिश्रा ने बताया कि समारोह की सफलता के लिए डा सोनी पांडेय, अलका श्रीवास्तव, पूनम श्रीवास्तव, अनीता सिंह, वीनू पांडेय, पूनम सिंह, रीमा पांडेय, गीता विश्वकर्मा, वैशाली रस्तोगी, संध्या राय प्रियंका वर्मा, सुनीता वर्मा, रेनू श्रीवास्तव, सारिका सिंह, अलका, बंदना, रोली, अलका, ममता, अरूणिमा, मजू, कंचन, गुड्डी, आदि अभयाओं को जिम्मेदारी दे दी गयी है।
1. नागेन्द्र प्रताप सिंह जिलाधिकारी आजमगढ़
रिपोट :- राकेश वर्मा आजमगढ़