राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर दिया संचारी रोगों से बचाव का संदेश

Update: 2025-08-12 12:35 GMT


बिलारी। तहसील के प्रेम शांति हायर सेकेंडरी स्कूल बहोरनपुर नरौली में कृमि दिवस पर कृर्मीनाशक दवा खिलाई गई और बताया कि इस दवा के खाने से पेट के अंदर उत्पन्न हुए कीडे मर जाते हैं । जिससे बच्चे कुपोषण से बच सकते हैं ।

मंगलवार को प्रेम शांति हायर सेकेंडरी स्कूल में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर पेट के कीड़े मारने की दवा एल्बेंडाजोल गोली खिलाई गई । जिसमें विद्यालय के 87% बच्चों ने गोली खाकर स्वस्थ रहने का संदेश दिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य विजय पाल सिंह राघव ने कहा कि स्वच्छता अंदर की हो या बाहर की अति आवश्यक है। गंदगी से ही अनेकों बीमारियां फैलती हैं। इसलिए नित्य प्रति हाथों की सावुन से सफाई करें। "कृमि से छुटकारा, सेहतमंद भविष्य हमारा" संकल्प को दोहराते हुए छात्रों को बताया कि कृमि संक्रमण से बच्चों में कुपोषण और खून की कमी हो जाती है। जिसके कारण बच्चे का शारीरिक तथा मानसिक विकास सम्पूर्ण नहीं हो पाता । इसलिए खुले में शौच ना करें ।हमेशा शौचालय का प्रयोग करें। हाथ पैरों के नाखून साफ व छोटे रखें क्योंकि इनके द्वारा गंदगी हमारे पेट में पहुंच जाती है। जिस कारण छोटे-छोटे कृमि पेट के अंदर उत्पन्न होकर बच्चे के विकास को रोक देते है । इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रधानाचार्य विजय पाल सिंह राघव, अनिल चौहान , आदित्य राघव कल्बे अली रंजीत विजय कुमार सजल राघव गीता देवी रचना आदि स्टाफ मौजूद रहा।

वारिस पाशा बिलारी

Similar News