वाराणसी : 25000 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

Update: 2020-03-08 09:46 GMT

आजमगढ़/वाराणसी

आज दिनांक 08-03-2020 को एसटीएफ की वाराणसी इकाई द्वारा 25000 रुपये पुरस्कार घोषित हत्या के मुकदमे में वांछित भाड़े के हत्यारे अपराधी शैलेन्द्र यादव पुत्र रामचरन यादव निवासी समेदा थाना सिधारी जनपद आज़मगढ़ की जनपद आज़मगढ़ के थाना जहानागंज अंतर्गत सठियांव मार्ग स्थित श्रीहरिशंकरजी महाविद्यालय के पास घेराबंदी कर गिरफ्तारी की गयी। जिसके पास .303 बोर का एक तमंचा,2 कारतूस तथा एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। शैलेन्द्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर दिनांक 02-01-2020 को थाना जहानागंज अंतर्गत कादीपुर में हवलदार खरवार की हत्या किया था ।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी  

Similar News