वाराणसी : आज "अनिल कुमार मिश्र "झुन्ना"फाउन्डेशन के तत्वावधान में काशी मे अस्सी स्थित रानी लक्ष्मीबाई जन्मस्थली के प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर "सुभाषिणी" सम्मान का आयोजन किया गया।समाज में विभिन्न क्षेत्रों मे सराहनीय कार्य करने,तथा किसी न किसी रूप में भारतीय संस्कृति एवं परंपराओं के संरक्षण एवं उत्थान में अग्रणी भूमिका निभाने वाली मातृ शक्तियों को इस सम्मान से सम्मानित किया गया, जिसमे क्रमशः बाल भिक्षुओं के लिए कार्य करने वाली डाॅ प्रतिभा सिह, दिव्यांगजनो के सर्वागीण विकास के लिए प्रयत्नशील नमिता सिंह जी,अपने चित्रकला के माध्यम से मानवीय संवेदनाओं को उकेरने वाली सुश्री कविता जी, कविताओं के माध्यम से समाज जागृत करने वाली मंजरी पांडे जी,सशक्त पत्रकार पूजा जी,सखी पैड बैंक की संस्थापिका सुनीता भार्गव जी,काशी की सांस्कृतिक विरासत सहेजने वाली मंजू मिश्र जी, हिन्दू मुस्लिम एकता की प्रतीक लुबना बेगम जी को इस सम्मान से सम्मानित किया गया है ।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रचना अग्रवाल जी थी,कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो संध्या ओझा जी रही, कार्यक्रम का संचालन आनंदिता तिवारी ने किया,धन्यवाद ज्ञापन डाॅ नीलम सिंह जी के द्वारा हुआ। अतिथियो का स्वागत झुन्ना फाऊन्डेशन की उपाध्यक्षा डाॅ भारती मिश्र जी ने किया। कार्यक्रम में सरोजनी महापात्रा, शारदा सिह ,सरिता तिवारी,कंचन, मधु,ज्योतसना मिश्र आदि मातृशक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
धन्यवाद ।
डाॅ भारती मिश्र
उपाध्यक्षा "झुन्ना"फाउन्डेशन वाराणसी ।