टीएमयू की छात्राओं ने वुमेन डे पर सीखे सुरक्षा के गुर,जूडे और कराटे दी गई ट्रेनिंग
खास बातें
ऽ हर्षिता और शिवानी ने बताए डिफेन्स के तरीके
ऽ बिना खून बहाए और बिना हड्डियां तोड़े होंगे अटैक
ऽ नाटक और कैंप के जरिए भी महिलाओं को किया अवेयर
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी का कॉलेज ऑफ फिजियोथेरेपी अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर छात्राओं की सुरक्षा और सेहत के प्रति समर्पित रहा। कॉलेज ने जूडो और कराटेओं का छात्राओं को न केवल सघन परीक्षण दिलाया बल्कि नाटक के जरिए सामाजिक बुराइयों से लड़ने का हौसला दिया। इनके अलावा कैंप लगा कर स्तन कैंसर के प्रति अवेयर किया। एचओडी डॉ. शिवानी एम कॉल के दिशा निर्देश पर ये प्रोग्राम्स डॉ. फरहान, डॉ. असमा आजम, डॉ. कीर्ति सचान की देखरेख में हुए।
कॉलेज में सेल डिफेन्स को लेकर एक वर्कशॉप हुई, जिसमें फिजिकल एजुकेशन की हर्षिता सिंह ने कराटे जबकि शिवानी कर्णवाल ने जूडो का 2 घंटे का सघन परीक्षण दिया। इन्होंने छेड़खानी होने पर कैसे करे बचाव के दांब पेंच सिखाए। इन्होंने गर्दन दबोचना, पीछे से अटैक, सिर का अटैक, जांघों पर अटैक आदि करने सिखाए। इससे पूर्व एचओडी डॉ. शिवानी एम कॉल ने इन ब्लैकबेल्ट धारक दोनों ट्रेनर को बुके दी। अंत में इन्हें स्मृति चिन्ह भी दिए गए। इसके अलावा हॉस्पिटल के बाहर महिलाओं से छेड़छाड़ होने पर सुरक्षा को लेकर एक नुक्कड़ नाटक खेला गया। इसमें बीपीटी सेकंड ईयर की छात्रा अलीना ने एक साहसी लड़की का किरदार निभाया। अलीना के पिता के रोल में आसिफ अंसारी थे। अहाना गुप्ता की कविता और कंचन शर्मा के नरेशन ने सभी का दिल जीत लिया। स्तन कैंसर को लेकर भी एक कैंप लगा, जिसमें थर्ड इयर की छात्राओं ने स्तन कैंसर के लक्षण और प्रारंभिक बचाव के तरीके बताए। कैंप में थर्ड इयर के शुभम जैन, नेहा नुसरत कुरैशी, निशा भारद्वाज आदि ने भाग लिया..
.... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद