चन्दौली : अलीनगर पुलिस ने छापेमारी कर अवैध शराब की फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

Update: 2020-03-08 03:30 GMT

चन्दौली से बड़ी खबर अलीनगर पुलिस ने छापेमारी कर अवैध शराब की फैक्ट्री का किया भंडाफोड़ कर दो लोगो को गिरफ्तार किया।

खबर यूपी के चन्दौली जनपद से है। जहां आज अलीनगर पुलिस ने सरेसर स्थित अंग्रेजी व देशी शराब की दुकान से लाखों रुपए मूल्य के मिलावटी शराब,रैपर,ढक्कन,खाली बोतल,रिफलिंग उपकरण सहित भारी मात्रा में शराब के साथ दो सेल्समैनो को गिरफ्तार किया ।।

मुखबीर की सूचना पर अलीनगर पुलिस ने सीओ सदर के नेतृत्व में सरेसर स्थित अंग्रेजी शराब व देशी शराब की दुकान पर छापेमारी किया। छापेमारी के दौरान  शराब की दुकान के ऊपर के करीब पांच कमरो में अवैध तरीके से बनाए जा रहे नकली शराब को बड़े ब्रांडेड शराब  बोतलों में भरकर सप्लाई करने की योजना चल रही थी। पुलिस टीम को देखते ही वहां मौजूद कुछ लोग मौके से फरार हो गए ।जबकि अंग्रेजी शराब के दुकान के सेल्समैन चकिया के सिकंदरपुर गांव निवासी अभिमन्यु रस्तोगी व देशी दुकान के सेल्समैन चन्द्रलोकी को गिरफ्तार कर लिया। बाकी सेल्समैन भागने में सफल रहे। पुलिस की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच कर वहां मौजूद नकली शराब खाली बोतल, ढक्कन ,रैपर सहित रिफिलिंग उपकरण को बरामद की। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल को देख आसपास के लोगों में भी अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। होली की खपत को देखते हुए नकली शराब बनाने का कारोबार किया जा रहा था। कार्यवाही के दौरान एडिशनल एसपी प्रेमचंद्र ,सीओ सदर कुंवर प्रताप सिंह, अलीनगर एसओ बृजेश चंद्र तिवारी एसआई राजेंद्र प्रसाद पटेल ,ताराचंद्र आदि लोग मौजूद रहे।

बाईट:- प्रेमचंद अपर पुलिस अधीक्षक   

रंधा सिंह चंदौली

Similar News