नमामि गंगे के सदस्यों ने सफाई संग जागरूकता कर स्वच्छता का संदेश दिया

Update: 2020-02-15 08:20 GMT

वाराणसी

" पीएम को दें स्वच्छता की सौगात "

" स्वच्छ गंगा के लिए सबको होना होगा संवेदनशील "

" युवा निभा सकते हैं असरदार भूमिका "

" काशी और गंगा को बनाएं स्वच्छ और क्लीन "

दशाश्वमेध घाट पर नमामि गंगे के सदस्यों ने सफाई संग जागरूकता कर स्वच्छता का संदेश दिया । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छता रूपी आवाह्न को आत्मसात करने की अपील की। मां गंगा की आरती कर गंगा तलहटी की सफाई की गई । ध्वनि विस्तारक यंत्र से घाटों एवं गंगा में स्वच्छता बनाए रखने का आह्वान किया गया । संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि काशी और गंगा को स्वच्छ बनाकर हम पीएम को स्वच्छता की सौगात दें । काशी के लोग अगर गंगा के प्रति अपनी जिम्मेदारी और संवेदनशीलता दिखाएं तो गंगा को अविरल और निर्मल होने से कोई नहीं रोक सकता । कहा की बनारस के युवा इस मुहिम में एक असरदार किरदार निभा सकते हैं।

सरकार के साथ आम लोगों को भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी । आयोजन में प्रमुख रूप से शिवम अग्रहरी , वंदना त्रिपाठी, सीमा चौधरी , राम प्रकाश जायसवाल , मीना मुखर्जी रमेश चौहान, सत्यम जयसवाल रजत अग्रवाल , विजय गुप्ता आदि ने भाग लिया ।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी  

Similar News