नम आंखों से याद किये गए उन्नाव के लाल अजीत।

Update: 2020-02-14 11:08 GMT

सुमित यादव की रिपोर्ट 

उन्नाव :पुलवामा हमले की प्रथम पुण्यतिथि पर शहर के लोकनगर निवासी अजीत कुमार आजाद नम आंखों से नमन किया गया।पिछले साल पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में उन्नाव जिले ने खोया था।शहीद अजीत कुमार की स्मृति में बने पार्क में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।जिसमें जिलाधिकारी देवेंद्र कुमार पांडे, पुलिस अधीक्षक उन्नाव सदर विधायक पंकज गुप्ता सहित तमाम लोगों ने नम आंखों से दी श्रद्धांजलि।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सदर विधायक ने कहा कि आज समूचा उन्नाव नम आंखों से अपने इस जांबाज बेटे को याद कर रहा है।इन जवानों की सहादत का बदला भले ही ले लिया गया हो लेकिन उनके परिवार और देश को हुई अपूर्णीय क्षति को कभी पूरा नहीं किया जा सकता।

कार्यक्रम में स्व अजीत कुमार की पत्नी को सम्मानित करते हुए जिलाधिकारी महोदय ने शासन से मिलने वाली हर सहायता प्रदान किए जाने का भी वादा किया।हम आपके दुःख को कम नही कर सकते मगर आपके परिवार के साथ हमेशा खड़े रहने का वादा करते हैं।आप है तो हम सुरक्षित है।यह देश सुरक्षित है।

Similar News