वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में बजट पेश कर रही हैं. आज के बजट का फोकस गांव, गरीब किसान और रोजगार पर
- मॉर्डन एग्रीकल्चर लैंड एक्ट को राज्य सरकारों द्वारा लागू करवाना.
- 100 जिलों में पानी की व्यवस्था के लिए बड़ी योजना चलाई जाएगी, ताकि किसानों को पानी की दिक्कत ना आए.
- पीएम कुसूम स्कीम के जरिए किसानों के पंप को सोलर पंप से जोड़ा जाएगा. इसमें 20 लाख किसानों को योजना से जोड़ा जाएगा. इसके अलावा 15 लाख किसानों के ग्रिड पंप को भी सोलर से जोड़ा जाएगा.
- किसानों के लिए स्पेशल रेल
- मिल्क, मीट, फिश को प्रीजर्व के लिए किसान रेल बनेगा
- कृषि मंत्रालय की तरफ से कृषि उड़ान लांच किया जाएगा.
- किसानों के लिए भंडार स्कीम
- 2025 तक दुग्घ उत्पादन को दोगुना किया जाएगा.108 मिलियन टन करने का लक्ष्य है.
- सागर मित्र का गठन होगा, जिससे युवा को रोजगार से जोड़ा जाएगा.
- किसानों को फसल में फर्टिलाइजर के इस्तेमाल की जानकारी को बढ़ाया जा सके.
- देश में मौजूद वेयर हाउस, कोल्ड स्टोरेज को नबार्ड अपने अंडर में लेगा और नए तरीके से इसे डेवलेप किया जाएगा. देश में वेयर हाउस, कोल्ड स्टोरेज बनाए जाएंगे. इसके लिए PPP मॉडल अपनाया जाएगा.
- महिला किसानों के लिए धन्य लक्ष्मी योजना का ऐलान किया, जिसके तहत बीज से जुड़ी योजनाओं में महिलाओं को मुख्य रूप से जोड़ा जाएगा.
पीएम किसान योजना से मिला लाभ
पीएम किसान योजना से किसानों का लाभ मिला है. हमने किसानों के विकास के लिए 16 एक्शन प्लान बनाए हैं. इससे पशुपालन और मछली पालन जैसे काम में फायदा मिलेगा.